BIHAR : वाल्मिकीनगर के जंगल में लगी भीषण आग, सैकड़ों पेड़ जले, लाखों का हुआ नुकसान

BETIYAAH : वाल्मिकीनगर वैन क्षेत्र के जटाशंकर वैन परीसर के कक्ष संख्या टी 2 के जंगल मे लगी आग से करीब 3 एकड़ सदाबहार जंगल जलकर नष्ट हो गया। तेज पछिया हवा के कारण आग की लपटें इतनी तेज थी की आग बुझाने मे वंकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। इस आग लगी की घटना से जहा छोटे बड़े पेड़ पौधे जल रहे थे
वहीं कई जानवर आग से इधर उधर भागते हुए नजर आ रहे थे तो कई छोटे बड़े कीड़े भी जल गए। इसकी पुष्टी वाल्मिकीनगर वैन क्षेत्र के रेंजर महेश प्रसाद ने करते हुए बताया की आग की सूचना मिलते ही वैन कर्मियों व फायर वाचरों को आग बुझाने के लिए भेजा गया है जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा।