आज एक बार फिर से बिहार के 4 एसडीपीओ से पूछा गया शो-कॉज..पुलिस मुख्यालय की सिफारिश पर गृह विभाग ने मांगा जवाब
 
                    PATNA: बिहार के चार एसडीपीओ के खिलाफ कार्रवाई करने से पहले गृह विभाग ने सभी पुलिस पदादिकारियों से शो कॉज पूछा है।बिहार पुलिस मुख्यालय ने इस सभी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए गृह विभाग को सूचित किया गया था।उसके बाद गृह विभाग ने सभी एसडीपीओ से 15 दिनों के भीतर अपना जवाब दाखिल करने को कहा है।
गृह विभाग ने अपने आदेश में कहा है कि पुलिस मुख्यालय द्वारा लगाए गए आरोपों के संबंध में अपना जवाब दें...अगर जवाब नहीं देंगे तो एक तरफा कार्रवाई की जाएगी।बता दें कि इसके पहले अब 15 से अधिक एसडीपीओ के खिलाफ कार्रवाई के लिए बिहार पुलिस पुलिस मुख्यालय ने गृह विभाग को रिपोर्ट भेजा था।उसके बाद सभी डीएसपी-एसडीपीओ से गृह विभाग ने स्पष्टीकरण मांगा है।
किन-किन अधिकारियों से मांगा गया जवाब
नवादा सदर के एसडीपीओ विजय कुमार झा...
आरा सदर एसडीपीओ—पंकज कुमार
बिसैपु के डीएसपी विजेन्द्र कुमार शाही
हाजीपुर सदर के तत्कालीन एसडीपीओ सह वर्तमान में नवादा के एएसपी महेन्द्र कुमार बसंत्री
बता दें कि इन सभी पुलिस अधिकारियों पर काम में लापरवाही,केसों के निष्पादन में दिलचस्पी नहीं लेने,लॉ एंड ऑर्डर कंट्रोल में विफल रहने का आरोप है। अगर ये सभी पुलिस पदाधिकारी 15 दिनों के भीतर अपने उपर लगे आरोपों के संबंध में जवाब दाखिल नहीं करते हैं तो गृह विभाग एकतरफा कार्रवाई करेगा।
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                             
                             
                     
                     
         
                     
                     
                     
                    