बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar land survery : बिहार में जमीन सर्वे पर लगेगी रोक ! मंत्री दिलीप जायसवाल का ऐलान- नीतीश सरकार का बताया प्लान

Bihar land survery : बिहार में जमीन सर्वे पर लगेगी रोक ! मंत्री दिलीप जायसवाल का ऐलान- नीतीश सरकार का बताया प्लान

पटना. बिहार में चल रहे भूमि सर्वेक्षण को लेकर ऐसी खबरें जोरों पर हैं राज्य में भूमि सर्वेक्षण पर रोक लगाई जा सकती है. तमाम अटकलबाजियों के बीच मंगलवार को बिहार भाजपा के अध्यक्ष और भूमि एवं राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने बड़ा बयान दिया. दिल्ली रवाना होने के पहले दिलीप जायसवाल ने एयरपोर्ट के बाहर संवाददाताओं को कहा कि राज्य में भूमि संबंधी विवादों के निपटान के लिए जमीन सर्वे का काम हो रहा है. इसे लेकर किसी प्रकार की कोई परेशानी आती है तो उसे दूर किया जायेगा. उन्होंने कहा कि राज्य में भूमि सर्वेक्षण पर रोक को लेकर जो बातें की जा रही हैं यह खास लोगों द्वारा प्रायोजित हैं. जायसवाल ने इसे भूमि सम्बंधी विवादों को दूर करने में अहम माना. 


उन्होंने कहा कि बिहार में भूमि सर्वेक्षण को लेकर गांवों में किसी प्रकार का विरोध नहीं है. कुछ लोग पटना में हैं जो जानबूझकर भूमि सर्वेक्षण को विवादों में बता रहे हैं. ऐसे लोग भू माफिया हैं जो सरकारी जमीनों पर कब्जा जमाए हैं. पटना में कुछ लोग इस प्रकार की भ्रामक खबरें फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि भूमि सर्वेक्षण का मकसद राज्य में भूमि से जुड़े विवादों को निपटाना है. इसे लेकर आम लोगों में कहीं कोई विरोध नहीं है. लेकिन माफिया किस्म के लोग भूमि सर्वेक्षण में विवाद की बातें कहकर भ्रामकता फैला रहे हैं. उन्होंने साफ कहा कि बिहार में चल रहे भूमि सर्वेक्षण पर रोक लगाने को लेकर कोई योजना नहीं है. 



दरअसल, बिहार में 20 अगस्त से भूमि सर्वेक्षण का काम शुरू हुआ है. इसे लेकर राज्य के सभी प्रखंडों में काम जारी है. वहीं भूमि सर्वेक्षण को लेकर आम लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसमें जमीन के दस्तावेज़ जुटाना सबसे बड़ी परेशानी हैं. खतियान, जमाबन्दी, राजस्व रसीद, बंटवारा कागजात, वंशावली आदि को लेकर आम लोगों में भयावह स्थिति बनी हुई. खतियान आदि निकालने को लेकर रोजाना लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. 



बिहार में चल रहे भूमि सर्वेक्षण को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बड़ी नसीहत दी. कार्यकर्ता संवाद यात्रा शुरू करने को लेकर समस्तीपुर पहुंचे तेजस्वी यादव ने भूमि सर्वेक्षण में आ रही परेशानियों पर सरकार को ध्यान देने कहा. उन्होंने कहा कि भूमि सर्वेक्षण ऐसा होना चाहिए जो सरल और सुगम हो. इसे सरल और सुगम बनाने की जरूरत है. अगर कई तरह की पेचीदगियां हैं तो उसे दूर किया जाना चाहिए. यह सभी के लिए सरल और सुगम हो इस पर ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने भूमि सर्वेक्षण में आम लोग परेशान ना हों इस पर ध्यान देने की बात कही. 

Editor's Picks