बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लोकसभा चुनाव: शाम 3 बजे तक बिहार में 45.77 फीसदी मतदान

लोकसभा चुनाव: शाम 3 बजे तक बिहार में 45.77 फीसदी मतदान

PATNA : बिहार में लोकसभा की पांच सीटों पर वोटिंग का जारी है। चुनाव आयोग के अनुसार बिहार में शाम तीन बजे तक 45.77 फीसदी वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा बांका में 49.3 प्रतिशत, भागलपुर में 40 प्रतिशत, किशनगंज में 48 प्रतिशत ,कटिहार में 46 प्रतिशत मतदान, पूर्णिया में 46 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
 
 इससे पहले दोपहर दो बजे तक 38.49 फीसदी मतदान हो सका था। 2 बजे तक किशनगंज में 40.30 प्रतिशत मतदान हुआ था वहीं कटिहार में 37 प्रतिशत, पूर्णिया में 42 प्रतिशत, भागलपुर में 33 प्रतिशत मतदान हुआ था। बांका में मतदान का प्रतिशत 40.16 प्रतिशत रहा है।

 5 लोकसभा सीटों पर मुकाबला काफी दिलचस्प है। भागलपुर, पूर्णिया और कटिहार में एनडीए और महागठबंधन के बीच आरपार की लड़ाई है, जबकि किशनगंज और बांका में त्रिकोणीय लड़ाई है। स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान के लिए चुनाव आयोग के पूरी तैयारी की है। अभी तक बिहार के किसी भी ईलाके से कोई अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली है।


Suggested News