बिहार में फिर मिले कोरोना के 1223 नए मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 11,674
PATNA : बिहार में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से लिए गए सैम्पल की जांच में राज्य में कोरोना के 1223 नए मरीज मिले हैं. इस तरह आज फिर बिहार में कोरोना के नए मरीजों की संख्या एक हज़ार के पार हो गई है.
अन्य जिलों की बात करें तो पटना में कोरोना के सबसे अधिक नए मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी अपडेट के अनुसार यहाँ 272 नए मरीज मिले हैं. उधर अररिया में 52, भागलपुर में 33, पूर्वी चंपारण में 40, जहानाबाद में 36, कटिहार में 63, पूर्णिया में 98, सहरसा में 39, समस्तीपुर में 25, शेखपुरा में 28 और वैशाली में 31 नए मरीज मिले हैं.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी अपडेट के अनुसार राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 11,674 हो गयी हैं.