बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में कम हो गयी कोरोना की रफ़्तार, मिले 5871 नए मरीज, इंतनी हुई एक्टिव मरीजों की संख्या

बिहार में कम हो गयी कोरोना की रफ़्तार, मिले 5871 नए मरीज, इंतनी हुई एक्टिव मरीजों की संख्या

PATNA : बिहार में लगाये गए लॉक डाउन का असर कोरोना की रफ़्तार पर देखने को मिल रहा है. पिछले कई दिनों से कोरोना की रफ़्तार में लगातार कमी आ रही है. आज स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किये गए अपडेट के मुताबिक राज्य में कोरोना के 5871 नए मामले सामने आये हैं. इन मरीजों की सबसे अधिक संख्या पटना जिले में हैं. जहां 1281 नए मरीज मिले हैं. 

वहीँ अन्य जिलों की बात करें तो अररिया में 169, बांका में 132, बेगूसराय में 249, दरभंगा में 145, पूर्वी चंपारण में 192, गया में 232, गोपालगंज में 139, कटिहार में 135, किशनगंज में 120, मुजफ्फरपुर में 356, नालंदा में 217, पूर्णिया में 182, समस्तीपुर में 258, सारण में 125 और सुपौल में 191 नए मरीज मिले हैं.

बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 54406 हो गयी है.

Suggested News