बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राजद विधायक ने नीतीश सरकार से की मांग, राज्य में खत्म हो शराबबंदी

राजद विधायक ने नीतीश सरकार से की मांग, राज्य में खत्म हो शराबबंदी

MUZAFFARPUR : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. इसके बावजूद राज्य के कई जिलों में शराब का अवैध कारोबार किया जाता है. उधर बिहार में शराबबंदी पर कई नेता सवालिया निशान खड़ा कर चुके हैं. कांग्रेस पार्टी की ओर भी इसे खत्म करने की मांग की जा चुकी है. 

आज एक बार फिर राजद विधायक ने इसे खत्म करने की मांग की है. कुढनी से विधायक अनिल सहनी ने कहा की बिहार से शराबबंदी पूरी तरह हटा देनी चाहिए. ताकि कोई भी व्यक्ति जहरीली शराब पीने से हटा देनी चाहिए. 

उन्होंने कहा की इससे सरकार को रेवेन्यु मिलेगी. उन्होंने कहा की सरकार ने इसके चलते बिजली का बिल बढ़ा दिया है. बताते चलें की अनिल सहनी कथित जहरीली शराब से हुई एक ही गांव में 50 मीटर की परिधि में एक घर के दो समेत कुल 5 लोगों की मौत पर पत्रकारों से वार्तालाप कर रहे थे. इस मौके पर उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. 

मुजफ्फरपुर से अरविन्द अकेला की रिपोर्ट 

Suggested News