बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में एक बार फिर से गायब हुई मैट्रिक परीक्षा की हजारो कॉपियां, मचा हड़कंप

बिहार में एक बार फिर से गायब हुई मैट्रिक परीक्षा की हजारो कॉपियां, मचा हड़कंप

कटिहार- बिहार में गोपालगंज के बाद अब कटिहार से भी मैट्रिक परीक्षा की कॉपियां गायब होने का मामला सामने आया है. मैट्रिक परीक्षा 2019 की कॉपी जांच के बाद कटिहार हाईस्कूल के गोदाम में रखी हुई थी ।उन कॉपियों में से लगभग 3600 कॉपियों को गायब किया गया है.बताया जाता है कि गायब सभी कॉपियां हिंदी विषय की हैं, 

सभी कॉपियों को बंद रूम की खिड़की तोड़ कर गायब किया गया है. बताया जाता है कि कॉपियां भागलपुर जिला की हैं जो जांच के लिए कटिहार भेजी गई थीं. स्कूल प्रशासन को जब इस मामले की जानकारी हुई तो गुपचुप तरीके से नगर थाना में चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर कटिहार हाई स्कूल में तैनात रात्रि प्रहरी को निलंबित कर दिया है.

विद्यालय प्रशासन ने जिस दो रूम में 2019 की कॉपी को जांच के बाद सुरक्षित रखने की दावा किया था उसमें से केवल 18 बैग्स को ही चोरों ने निशाना बनाया है जिस गार्ड को शिक्षा विभाग ने निलंबित करने की बात कह रहा है वो भी भागलपुर जिला से ही है. मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो वो भी घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस फिलहाल तमाम विषय पर गहराई से जांच कर रही है. विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य कुछ भी पता नहीं होने की बात कह रहे हैं और इसे मामूली चोरी की घटना बता रहे हैं. पुलिस मामला दर्ज कर अनुसंधान की बात कह रही है।आपको बता दें कि इससे पहले गोपालगंज के एक स्कूल से मैट्रिक परीक्षा की करीब 42 हजार मैट्रिक की कॉपियां गायब हो गई थीं

Suggested News