बिहार में कोरोना का कहर जारी, फिर मिले 482 नए मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 6035

PATNA : बिहार में कोरोना का कहर लगातार जारी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किये गए अपडेट के अनुसार राज्य में आज 482 नए मरीज मिले हैं. जिनमें सबसे अधिक कोरोना के मरीजों की संख्या पटना जिले में हैं. जहाँ 133 नए मरीज मिले हैं.
वहीँ अन्य जिलों की बात करें तो औरंगाबाद में 39, भागलपुर में 18, जहानाबाद में 15, कटिहार में 15, मुजफ्फरपुर में 38, पूर्णिया में 13, समस्तीपुर में 15 और सुपौल में 12 मरीज मिले हैं.
उधर शिवहर में 1, शेखपुरा में 1, सहरसा में 2, रोहतास में 5 और बक्सर में 4 मरीज मिले हैं. बिहार में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 6,035 हो गयी है.