बिहार में फिर मिले कोरोना के 535 नए मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 5638
PATNA : बिहार में कोरोना का कहर लगातार जारी है. आज स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किये गए अपडेट के अनुसार राज्य में कोरोना के 535 नए मरीज मिले हैं. सबसे अधिक नए मरीज पटना जिले में मिले हैं. जहाँ 179 नए मरीज मिले हैं.

वहीँ अन्य जिलों की बात करें तो अरवल में 13, बेगूसराय में 21, गया में 24, कटिहार में 14, मुजफ्फरपुर में 24, नवादा में 26, सारण में 35, सीतामढ़ी और सिवान में 10 मरीज मिले हैं.
वहीँ सुपौल में 5, शिवहर में 1, रोहतास में 7, मुंगेर, मधुबनी और लखीसराय में 8 मरीज मिले हैं. बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 5638 हो गयी है.