बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में थम गयी कोरोना की रफ़्तार, पटना में मिले 490 नए मरीज, इतनी हुई एक्टिव मरीजों की संख्या...

बिहार में थम गयी कोरोना की रफ़्तार, पटना में मिले 490 नए मरीज, इतनी हुई एक्टिव मरीजों की संख्या...

PATNA : बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य में लॉक डाउन की घोषणा की गयी है. इसका असर अब कोरोना की रफ़्तार पर देखने को मिल रही है. एक दिन में 15 हज़ार के आंकड़े को पार कर चुका कोरोना अब 2844 तक आ गया है. 

आज स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किये अपडेट के अनुसार राज्य में कोरोना के 2844 नए मामले सामने आये हैं. जिसमें सबसे अधिक मरीजों की संख्या पटना जिले में हैं. जहाँ कोरोना के 490 नए मरीज मिले हैं. वहीँ अन्य जिलों की बात करें तो औरंगाबाद में 124, बेगूसराय में 141, गया में 139, गोपालगंज में 75, कटिहार में 132, समस्तीपुर में 201, सुपौल में 94 और पश्चिमी चंपारण में 104 नए मरीज मिले हैं. 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया है की राज्य में कोरोना से 93 लोगों की जान चली गई है. जबकि 24 घंटे में एक लाख 28 हज़ार 33 लोगों की जांच की गयी है. वहीँ 24 घंटे में 5500 लोग ठीक भी हुए हैं. बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 37,942 हो गयी है.

Suggested News