बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में थम गयी कोरोना की रफ़्तार, मिले 1106 नए मरीज, जानिए कितनी हुई एक्टिव मरीजों की संख्या

बिहार में थम गयी कोरोना की रफ़्तार, मिले 1106 नए मरीज, जानिए कितनी हुई एक्टिव मरीजों की संख्या

PATNA : बिहार में लगाये गए लॉक डाउन की वजह से कोरोना की रफ़्तार थम गयी है. हालाँकि माना जा रहा है की कोरोना की दूसरी लहर का खतरा भी कम हो गया है. जिसकी वजह से कोरोना के मरीजों की संख्या में कमी आ रही है. आज स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किये गए अपडेट के अनुसार राज्य में कोरोना के 1106 नए मरीज मिले हैं. इनमे सबसे अधिक मरीजों की संख्या पटना जिले में हैं. जहाँ कोरोना के 164 नए मामले सामने आये हैं. 

वहीँ अन्य जिलों की बात करें तो अररिया में 39, गोपालगंज में 52, कटिहार में 59, मधुबनी में 32, मुंगेर में 75, मुजफ्फरपुर में 83, पूर्णिया में 50, समस्तीपुर में 36, सारण में 35, सिवान में 35, सुपौल में 41 और सुपौल में 31 नए मरीज मिले है. 

बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 11,430 हो गयी है. वहीँ स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया है की राज्य में कुल एक लाख 8 हज़ार 652 लोगों के सैम्पल की जांच की गयी है. जबकि पिछले 24 घंटे में 2238 मरीज ठीक भी हुए हैं. राज्य में कोरोना की रिकवरी प्रतिशत अब 97.64 हो गयी है.




news4nation के छोटी - बड़ी खबरों को पढने के लिए इस  ऐप को डाउनलोड करे :

                                             👇

News4Nation - Breaking News Of Bihar & Jharkhand - Apps on Google Play 


Suggested News