बिहार में कोरोना की थम गयी रफ़्तार, मिले 309 नए मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 5232

PATNA : बिहार में कोरोना का कहर लगातार जारी है. हालाँकि कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या में कमी आ रही है. आज स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किये गए अपडेट के अनुसार राज्य में कोरोना के 309 नए मरीज मिले हैं. इन मरीजों में सबसे अधिक संख्या पटना जिले में हैं. जहाँ कोरोना के 121 नए मरीज मिले है. 

वहीँ अन्य जिलों की बात करें तो अरवल में 11, बेगूसराय में 10, गया में 16, लखीसराय में 13, मुजफ्फरपुर में 14, सहरसा 14, सारण 11 और पश्चिम चंपारण में 20 मरीज मिले हैं. 

वहीँ वैशाली में 5, सुपौल में 2, सिवान में 2, रोहतास और पूर्णिया में 2, मुंगेर में 2 और कैमूर में 1 मरीज मिले हैं. बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या  5,232 हो गयी है.