बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में कोरोना बना रहा रिकॉर्ड, 24 घंटे में मिले 2762 मरीज, आंकड़ा पहुंचा 57 हजार के पार

बिहार में कोरोना बना रहा रिकॉर्ड, 24 घंटे में मिले 2762 मरीज, आंकड़ा पहुंचा 57 हजार के पार

पटना : बिहार में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य में लगातार संक्रमण का नया रिकॉर्ड बना रहा है. बिहार स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी अपडेट के मुताबिक- 1 अगस्त को राज्य में 2762 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.  साथ ही राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 57270 पर पहुंच गई है.

सबसे ज्यादा मामले राजधानी पटना में सामने आए हैं. जहां एक साथ रिकॉर्ड 460 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं बिहार के रोहतास में 117, वैशाली में 136, नालंदा में 119 जबकि भागलपुर में 170 नए मामले सामने आए हैं.

वहीं इसके अलावा पूर्णिया में 80, मुजफ्फरपुर में 59, सहरसा में 94, मुंगेर में 46, पश्चिम चंपारण में 45,  मधुबनी में 81, कटिहार में 90, गया में 91, पूर्वी चंपारण में 83, गोपालगंज में 75, समस्तीपुर में 83, दरभंगा में 67, सीतामढ़ी में 62, सिवान में 59, सुपौल में 51, सारण में 72,   खगड़िया में 74, बेगूसराय में 69, जहानाबाद में 44, कैमूर में 37,  बक्सर में 66, भोजपुर में 50 और औरंगाबाद में 53 मरीज मिले हैं। 

बिहार स्वास्थ्य विभाग के अपडेट के मुताबिक विगत 24 घंटे में रिकॉर्ड 35619 लोगों के सैंपल की जांच की गई है. वही राज्य में अब तक 36637 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि राज्य में कुल एक्टिव केस की संख्या 20310 है. बिहार में संक्रमित मरीजों के रिकवरी का प्रतिशत 63.97 है.

Suggested News