बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में कोरोना का कोहराम जारी, एक साथ 3536 मरीज मिलने से मचा हड़कंप

बिहार में कोरोना का कोहराम जारी, एक साथ 3536 मरीज मिलने से मचा हड़कंप

पटना : बिहार में कोरोना की भयावह स्थिति बनी हुई है. बिहार स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना अपडेट जारी कर दिया गया है. कोरोना अपडेट के मुताबिक बीते 24 घंटे 3536 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हें. वहीं बात करें कुल कोरोना मरीज की संख्या की तो वो 36237 है.

बिहार के जिले में कोरोना की बात करें तो सबसे ज्यादा राजधानी पटना में सामने आया है. पटना में 493. कटिहार-151, मधुबनी-187, मुजफ्फरपुर में 166, सहरसा- 115, सीतामढ़ी- 138, पूर्वी चंपारण- 141, मधेपुरा-122 संक्रमित मरीज मिले हैं.

नीचे 14 अगस्त का कोरोना अपडेट का पूरा आंकड़ा देखिए

 बिहार में बेकाबू हो चुका कोरोना लगातार कहर बरपा रहा है. लेकिन इन सब के बीच कोरोना ने राजधानी पटना को अपना गढ़ बना लिया है. पटना में कोरोना का बढ़ते आंकड़े से लोग सहमे हुए हैं.

पटना में आंकड़ा 15 हाजर के पार
शुक्रवार को पीएमसीएच के 11 स्वास्थ्यकर्मियों समेत पटना जिले में शुक्रवार को कोरोना के 498 नए मरीज मिले. पीएमसीएच के संक्रमितों में दो डॉक्टर, नर्स व अन्य कर्मी शामिल हैं. इस प्रकार जिले में संक्रमितों की संख्या 15 हजार 625 हो गई है. वहीं, 11 हजार 592 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस की संख्या घटकर तीन हजार 964 हो गई है. हालांकि अब तक 69 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है. 

पीएमसीएच में संक्रमितों का मिलना जारी
पीएमसीएच में डॉक्टर और नर्सों के संक्रमित होने का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में सिर्फ पीएमसीएच के 11 लोग संक्रमित मिले हैं. इनमें दो डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं. वहीं, दूसरे जिले से आए सैंपलों में 55 लोग संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, पटना में एग्जीबिशन रोड, इंद्रपुरी, कुम्हरार, महावीर कॉलोनी, रुकनपुरा, नाला रोड और बहादुरपुर से संक्रमित मिले हैं.


Suggested News