बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार नगर निकाय : सुबह 11 तक 21 फीसदी हुआ मतदान, 21787 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे मतदाता

बिहार नगर निकाय : सुबह 11 तक 21 फीसदी हुआ मतदान, 21787 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे मतदाता

पटना. बिहार में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में रविवार को राज्य के 37 जिलों के 156 नगर निकायों में मतदान हो रहा है. सुबह 11 बजे तक 21 फीसदी मतदान हुआ है. नगर निकायों में सुबह 7 बजे से मतदान जारी है जो शाम 5 बजे तक चलेगा. पहले चरण के इस चुनाव में 21787 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. कुल 3658 पदों के लिए मतदान हो रहा है. राज्य में यह पहला मौका है जब निकायों में पार्षद, उप मुख्य पार्षद और मुख्य पार्षद का निर्वाचन सीधे जनता के वोट से हो रहा है. 

सुबह ठंड होने के कारण मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या कम रही. हालांकि जैसे जैसे दिन चढ़ रहा है और धूप तेज हो रही है वैसे वैसे मतदाताओं का उत्साह भी बढ़ता जा रहा है. राज्य के अलग अलग जिलों में मतदान का प्रतिशत भिन्न है. लेकिन ज्यादातर जगहों पर सुबह 9 बजे तक 10 से 11 फीसदी मतदान हुआ जबकि अगले दो घंटों में यानी 11 बजे तक मतदान का प्रतिशत बढ़कर करीब 21 फीसदी हो गया है. पटना जिले के मोकामा में 11 बजे तक 22.63  % मतदान हुआ जो जिले में सर्वाधिक मतदान वाले निकाय क्षेत्र में शामिल है. 

पटना जिले में 10 नगर परिषद और 2 नगर पंचायत में पहले चरण में 18 दिसंबर को चुनाव होना है. इसमें छह लाख से अधिक मतदाता 1804 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. पहले चरण में पटना के कुल 327 वार्ड में मतदान हो रहा है. पहले चरण में संपतचक में 214, मसौढ़ी में 206, बाढ़ में 134, खगौल में 106, दानापुर निजामत में 169, मोकामा में 137, फुलवारीशरीफ में 130, फतुहां में 92, बख्तियारपुर में 134, बिहटा में 186, पालीगंज में 218 तथा पुनपुन में 78 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इन नगर परिषद और पंचायतों में छह लाख 25 हजार 836 मतदाता हैं. इसमें सबसे अधिक दानापुर निजामत में एक लाख 58 हजार 317 वोटर्स हैं. सबसे कम 10 हजार 464 मतदाता पुनपुन नगर पंचायत में हैं. पहले चरण के चुनाव में पटना जिले में पांच हजार 485 मतदान कर्मी तैनात किए गए हैं. 18 दिसंबर को होने वाले चुनाव की 20 दिसंबर को काउंटिंग होगी. इसके लिए अलग अलग जगहों पर मतगणना स्थल बनाए गए हैं.

इस चरण में वार्ड पार्षद के 3345, उप मुख्य पार्षद के 156 एवं मुख्य पार्षद 156 को मिलाकर कुल 3658 पदों के लिए चुनाव होगा. मतदान के साथ ही 21,287 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. इनमें वार्ड पार्षद के कुल 17,647, उप मुख्य पार्षद के 1697 एवं मुख्य पार्षद पद के लिए 1943 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें 9702 पुरुष एवं 11,582 महिला एवं 3 अन्य उम्मीदवार शामिल हैं. प्रथम चरण के चुनाव में 52 लाख 60 हजार 530 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 27 लाख 59 हजार पुरुष मतदाता एवं 25 लाख 1 हजार 369 महिला मतदाता एवं 161 अन्य मतदाता शामिल हैं.



Suggested News