बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News : प्रगतिशील बिहार और विकसित बिहार कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ने दिखाई प्रदेश के विकास की झलक, इवेंटजीक मीडिया ने किया टॉक शो का आयोजन

Bihar News : प्रगतिशील बिहार और विकसित बिहार कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ने दिखाई प्रदेश के विकास की झलक, इवेंटजीक मीडिया ने किया टॉक शो का आयोजन

पटना। दुनिया भर में अपने कार्य से सफलता की ऊंचाईयों को छूनेवाले बिहार के लोगों के लिए पटना के मौर्या होटल में इवेंटजीक मीडिया ने एक  टॉक शो का आयोजन किया। इस दौरान पूरे विश्व के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभाशाली 25 बिहारी को अंतरराष्ट्रीय युवा सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से कार्यक्रम में उद्घाटन कर्ता के रूप में बिहार विधान सभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, मुख्य उप मुख्यमंत्री अतिथि तार किशोर प्रसाद, अति विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे मौजूद रहे। 

बिहार टॉक के आयोजक चंदन राज ने बताया की कार्यक्रम मकसद ये है कि पूरे विश्व में बसे प्रतिभावान बिहारियों को सम्मान देना , जिन्होंने बिहार का नाम पूरे विश्व रोशन किया  है। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बिहार को विकसित बनाने में मौजूद सरकार, पूरी तक प्रतिबद्ध है , आने वाले दिनों बड़े उद्योगों की स्थापना हो रही है, जल्द ही एथनॉल द्वारा बिहार आर्मनिर्भर बनेगा, साथ आने दिनों विकसित बिहार का सपना सच साबित होगा, वहीं दूसरी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बिहार मेडिकल फिल्ड हो रहे विकास  के बारे बताया, साथ विश्व का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल पीएमसीएच में बनने जा रहा उसके बारे में जानकारी दी।   वहीं बिहार टॉक शो में उद्घाटन करता  अध्यक्ष बिहार  विधान सभा  विजय कुमार सिन्हा ने बिहार के गौरवशाली इतिहास के बारे में चर्चा की , साथ में विकसित बिहार  बनाने में समाज के हर वर्ग को साथ में मिलकर काम करने की भी बात कही !

पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार के हर गांवों को सशक्त बनाने की बात कही, उन्होंने बताया नई योजना बना कर पूरे बिहार के गांवों को आर्मनिर्भर और सशक्त बनाया जायेगा. वही कला संस्कृति मंत्री आलोक रंजन झा ने कहा बिहार की कर्मभूमि बहुत ही ओजस्वी है, बिहार को सभी लोगों मिलकर विकसित बनाना होगा. कार्यक्रम में भवन निर्माण मंत्री आशोक चौधरी ने बताया की 15 साल से लगातार बिहार के विकास के सरकार काम कर रही है, मौजूदा समय सात निश्चय द्वारा भी गांवो को सबल बनाया जा रहा , और कस्बों और शहर को आधुनिक बनाया जा रहा है. 

वहीं कार्यक्रम में विशेष वक्ता के रूप में विकास वैभव, विशेष सचिव गृह विभाग ने बताया की युवाओं को मेहनत कर बिहार के विकसित बनना होगा, बिहार के युवा बहुत कर्मठ है , समय बदला है, सोच बदली , बिहार भी बहुत तेजी से विकसित हो रहा है, वही दुसरी ओर नीरज कुमार बबलू , मंत्री , पर्यावरण एवं वन विभाग  ने बताया नई योजना बना कर बिहार को प्रदूषण मुक्त बनाने  की दिशा में काम करेंगे , वही दुसरी ओर कार्यक्रम में महिलओं के विषय पर श्वेता सिंह, उपनिदेशक, डी. डी. न्यूज , और रीता सिंह अपनी बात रखी।

25 लोगों का हुआ सम्मान

बिहार   टॉक  का विषय प्रगतिशील बिहार,विकसित  बिहार   रखा गया था। जिसमें पूरे विश्व के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभाशाली 25 बिहारी को अंतरराष्ट्रीय युवा सम्मान से सम्मानित किया गया। जिसमें हिमाचल प्रदेश के आईजी जेपी सिंह, प्रोफेसर एमजे वारसी अलीगढ़ यूनिवर्सिटी , एक्टर  चंदन राय,  एस के राजीव एडिटर लाइव 7, गौरव राय ऑक्सीजन मैन,  डॉ निखिल रंजन चौधरी कंसलटेंट यूरोलॉजिस्ट , डॉक्टर अभिषेक आनंद कैंसर स्पेशलिस्ट  पारस एंड  नारायण कैंसर संस्थान , राजेश कुमार सिंह डायरेक्टर सत्यम शिवम कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड,नेहा सिंह एम्स पटना , मीनाक्षी श्री  सीईओ  डर्जिलिंग   वर्ल्ड, अमृता कुमारी डायरेक्टर अमेजन इन्फो सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, डॉक्टर मोहम्मद कमल हुसैन प्रोफ़ेसर एंड डायरेक्टर क्वालिटी UQU  सऊदीअरबिया, डॉक्टर आनंद  युथ एंटरप्रेन्योर, सतीश कुमार सिंह राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार  शह  प्रदेश अध्यक्ष बिहार  राष्ट्रीय महिला सुरक्षा संगठन ,तृषा भट्टाचार्य लिटिल डांस नोट्रे डेम अकैडमी ,अशोक कुमार सिंह परंपरा फाउंडेशन पटना, डॉक्टर आशा कुमारी  जे  ए इस्लामिया पीजी कॉलेज सिवान , एमडी मकसूद वारसी  एस आर ग्राफिक डिजाइनर, शुभम कुमार बीइंग हेल्पर टीम, मनीष कुमार फाउंडर कम मैनेजिंग डायरेक्टर  क्राफ्ट  आउटडोर मीडिया प्राइवेट लिमिटेड  ,अनिमेष अंकुर डायरेक्टर अमेजन इन्फो सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड , कुमार रजत कविता कार,  डॉक्टर निम्मी रानी डायरेक्टर   दृष्टि कुंज   नेत्रालय,  डॉक्टर निशीकांत कुमार डायरेक्टर एंड हेड मेडिभरसल   हॉस्पिटल पटना,  मुकेश कुमार हिस्सरिया फाउंडर मां वैष्णो देवी सेवा समिति, हिसार शेख फाउंडर आर्केड इंटीरियर मॉल ,श्रीकांत कृष्णा कलेक्शन, चंदन प्रिय असिस्टेंट डायरेक्टर परफेक्शन आईएएस , रोशन प्रिय डायरेक्टर परफेक्शन आईएएस, डॉक्टर  भी पी सिंह सीनियर कैंसर स्पेशलिस्ट मैनेजिंग डायरेक्टर सवेरा कैंसर हॉस्पिटल कंकड़बाग पटना को कार्यक्रम के  उद्घाटन   करता  मुख्य अतिथि एवं अति विशिष्ट अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया।

बिहार टॉक के आयोजक चंदन राज ने बताया की कार्यक्रम मकसद ये है कि पूरे विश्व में बसे प्रतिभावान बिहारियों को सम्मान देना , जिन्होंने बिहार का नाम पूरे विश्व रोशन किया  है। कार्यक्रम के आयोजक चंदन राज एवं प्रायोजक राहुल कुमार सिंह सीएमडी अंशुल   होम  एवं सहप्रायोजक अजय सिंह सीएमडी आशीर्वाद  ने भी कार्यक्रम में अपनी बात कही।  वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम को सफल बनाने में को फांउडर मोनिका श्रीवास्तव , सहित ईवेंजिक मीडिया पूरी टीम मौजूद रही, मंच संचालन दूरदर्शन की एंकर सोनी सिंह, प्रिया सौरभ मौजूद थी.

Suggested News