MUZAFFARPUR : मुज़फ्फरपुर में अपने घर से स्कूल के लिए निकली नाबालिग छात्रा अचानक गायब हो गयी। जिसके बाद परिजनों के बीच हड़कंप मच गया। अब पूरे मामले को लेकर परिजनों के द्वारा बोचहा थाना में आवेदन दिया गया है। आवेदन प्राप्त होते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बताते चलें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा थाना क्षेत्र के उनसर हाई स्कूल का है। जहाँ बोचहा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 10 वीं की छात्रा अपने घर से उनसर हाई स्कूल के लिए निकली थी। लेकिन जब स्कूल टाइम के बाद भी छात्रा वापस अपने घर नही पहुंची तो छात्रा के परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका हुई। जिसके बाद परिजनों के द्वारा छात्रा की काफी खोजबीन की गई। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। जिसके बाद आज पूरे मामले को लेकर छात्रा के परिजनों के द्वारा बोचहा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस छात्रा की खोज में जुट गई है। सूत्रों की माने तो स्कूल जाने के दौरान गायब 10 वी की छात्रा का अपने पड़ोस के एक गांव के रहने वाले एक युवक से बातचीत होती थी और दोनो के बिच काफ़ी नजदीकिया थी।
हालाँकि पूरा मामला क्या कुछ है यह तो जांच के बाद ही सामने आ पायेगा। वही मामले को लेकर बोचहा थाना प्रभारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के उनसर हाई स्कूल से एक 10th क्लास की छात्रा की गुम होने की सूचना प्राप्त हुई है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर छात्रा की बरामदगी में जुटी हुई हैं।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट