बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS: कर्मा पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन के दौरान हादसा, 5 बच्चियां नदी में डूबी, 2 को सकुशल बचाया गया

BIHAR NEWS: कर्मा पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन के दौरान हादसा, 5 बच्चियां नदी में डूबी, 2 को सकुशल बचाया गया

NALANDA: नालंदा से बड़ी खबर आ रही है जहां कर्मा पूजा के बाद गौरा-गौरी प्रतिमा विसर्जन करने गई 5 बच्चियां मुहाने नदी में डूब गई। घटना परवलपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मी बीघा गांव में घटी है। 

बताया जाता है कि 5 बच्चियां मुहाने नदी में गौरा गौरी जी की प्रतिमा विसर्जन करने गयी थी। तभी सभी बच्चे गहरे पानी में चले गए। पास काम कर रहे ग्रामीणों की नजर जब गयी तो आनन-फानन में 5 बच्चियों में से दो सकुशल बाहर निकाल लिया । जबकि 3 बच्चियों की तलाश में अभी जारी है। जिन दो बच्चियों को गहरे पानी से बाहर निकाला गया वह वीरमनी व अंशु कुमारी है। तीन अन्य ब्यूटी कुमारी, पिंकी कुमारी व सिमरन कुमारी की तलाश गोताखोरों की मदद से की जा रही है । हादसे के बाद पूरे गांव में चीख पुकार मच गयी । 

परवलपुर थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार ने बताया कि एसडीआरएफ को सूचना दे दी गई है। कर्मा पूजा को लेकर गौरा गौरी प्रतिमा विसर्जन को लेकर गांव की 5 बच्चियां मुहाने नदी आई थी। विसर्जन के दौरान नदी में डूब रही बच्चियों को ग्रामीणों की सहायता से 2 बच्चियों को बाहर निकाल लिया गया है। बीडीओ सीओ व पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर कैम्प कर रहे हैं ।

Suggested News