बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS: पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन सख्त, बिहारशरीफ जेल में सुबह-सुबह की गयी छापेमारी

BIHAR NEWS: पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन सख्त, बिहारशरीफ जेल में सुबह-सुबह की गयी छापेमारी

NALANDA: पंचायत चुनाव को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन काफी सख्त दिख रही है। एक ओर जहां जिले के सभी सीमावर्ती इलाकों को सील कर मजिस्ट्रेट और पुलिस बलों की तैनाती की गई है। वहीं दूसरी ओर आज अहले सुबह डीएम के निर्देश पर एसडीओ और डीएसपी के नेतृत्व में बिहारशरीफ जेल में छापेमारी की गयी। 

छापेमारी अभियान में कई थानों थानाध्यक्ष व पुलिस बल के साथ साथ भारी संख्या में पुलिस लाइन से जवानों को बुलाया गया था। अहले सुबह हुई इस कार्रवाई से कैदियों और जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। 2  घंटों तक सभी जगह तलाशी ली गयी। हालांकि इस दौरान खैनी की पुड़िया छोड़कर कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ। डीएसपी डॉ नोमानी ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी है।

अक्सर शिकायत मिलती है कि जेल से बंद कैदियों द्वारा फोन पर धमकी या फिर अन्य तरह की बात कही जाती है। इसलिए यह छापेमारी की गयी है, मगर छापेमारी में किसी तरह का कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ। डीएम के निर्देशानुसार आगे भी इस तरह का कार्रवाई जारी रहेगी।

Suggested News