बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS : 28 दिनों के बाद आज से बदल जाएंगे लॉकडाउन के नियम, ऑड इवन फार्मूले पर बुधवार को खुलेंगी यह दुकानें

BIHAR NEWS : 28 दिनों के बाद आज से बदल जाएंगे लॉकडाउन के नियम, ऑड इवन फार्मूले पर बुधवार को खुलेंगी यह दुकानें

PATNA : बिहार सरकार द्वारा लॉकडाउन 4.0 के नए निएम आज से प्रदेश में लागू होगे। आज से आगामी 8 जून तक प्रदेश में बाजारों के दुकानों को ऑड इवन फार्मूले के तहत खोलने की अनुमति होगी। राजधानी पटना के लिए जो फार्मूला तैयार किया गया है। उनमें बुधवार को सैलून, ब्यूटी पार्लर, सौंदर्य प्रसाधन सहित इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानें दोपहर 2.00 बजे तक खुलेंगी। जबकि फल, सब्जी, डेयरी, मांस-मछली और किराना की दुकानें प्रतिदिन खुली रहेंगी।

बिहार में 28 दिनों के बाद ऐसा होगा, जब किराना, सब्जी, दवा, दूध दुकानों के अलावा चीजों के दुकान फिर से खुलेगी। माना जा रहा है दुकान खुलने के कारण बाजार में खरीदारी करनेवालों की भीड़ बढ़ सकती है। ऐसे में सुरक्षा को लेकर भी प्रशासन की तरफ से सजगता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।  डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने हिदायत दी है कि लोग अपने मोहल्ले की दुकानों से खरीदारी करें। शहर में सैर-सपाटा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

उन्होंने बताया कि आवश्यक सेवाओं और ई-पास वाले वाहनों को ही परिचालन की अनुमति दी गई है। सरकारी कार्यालयों में 25 फीसद कर्मियों को बुलाना है। निजी कार्यालय, मॉल, मार्केट कॉम्प्लेक्स बंद रहेंगे। सार्वजनिक परिवहन वाले वाहन 50 फीसद यात्री बैठाकर चलेंगे। शादी और श्राद्ध में 20 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति रहेगी। 

प्रति दिन खुलने वाली दुकानें :

किराना, डेयरी, मिल्क बूथ, फल-सब्जी, अनाज मंडी, उर्वरक, बीज, कीटनाशक और कृषि उपकरण की दुकानें खुली रहेगी। पेट्रोल पंप, एलपीजी, पशु चारा और जन वितरण दुकानें कोरोना मानक का पालन करते हुए दैनिक 2.00 बजे तक खुलेंगी।

सोमवारबुधवार और शुक्रवार को खुलने वाली दुकानें:

स्टेशनरी, मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर, एसी, कूलर, पंखा सहित इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद, मरम्मत कार्य, सौंदर्य प्रसाधन, सैलून, फर्नीचर, साइकिल, बाइक, सभी प्रकार के ऑटोमोबाइल और वर्कशॉप, टायर-ट्यूब, वाहन प्रदूषण जांच केंद्र और नंबर प्लेट की दुकानें खुलेंगी।

मंगलगुरु और शनिवार :

कपड़ा, रेडीमेड, सोना-चांदी, बर्तन, खेलकूद की सामग्री, जूता चप्पल, प्लास्टिक उत्पाद, ड्राई क्लीनर्स, निर्माण सामग्री, सीमेंट, बालू, सैनेटरी  फिटिंग, पेंट सहित अन्य दुकानें खुलेंगी।

स्टेशनरी, मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर, एसी, कूलर, पंखा सहित इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद, मरम्मत कार्य, सौंदर्य प्रसाधन, सैलून, फर्नीचर, साइकिल, बाइक, सभी प्रकार के ऑटोमोबाइल और वर्कशॉप, टायर-ट्यूब, वाहन प्रदूषण जांच केंद्र और नंबर प्लेट की दुकानें खुलेंगी।

मंगलगुरु और शनिवार :

कपड़ा, रेडीमेड, सोना-चांदी, बर्तन, खेलकूद की सामग्री, जूता चप्पल, प्लास्टिक उत्पाद, ड्राई क्लीनर्स, निर्माण सामग्री, सीमेंट, बालू, सैनेटरी  फिटिंग, पेंट सहित अन्य दुकानें खुलेंगी।




Suggested News