बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

bihar news: गजब, बिना टेंडर खुले ही बन गया सोमेश्वरनाथ महोत्सव का पंडाल, जानकारी लगते हीं महोत्सव पर लगी रोक

bihar news:  गजब, बिना टेंडर खुले ही बन गया सोमेश्वरनाथ महोत्सव का पंडाल, जानकारी लगते हीं महोत्सव पर  लगी रोक

Motihari news: बिहार प्रसिद्ध मनोकमनपुरक पंचमुखी बाबा सोमेश्वरनाथ  महादेव मंदिर में अंनत चतुर्दशी मेला के अवसर पर पर्यटन विभाग द्वारा होने वाले सोमेश्वरनाथ महोत्सव विभागीय व प्रशासनिक उदासीनता का भेंट चढ़ता नजर आ रहा है ।प्रत्येक वर्ष अनंत चतुर्दशी मेला में जलाभिषेक करने वाले लाखों कावरियों के मनोरंजन के लिए पर्यटन विभाग द्वारा मोतिहारी जिला के अरेराज में सोमेश्वरनाथ महोत्सव का आयोजन किया जाता है ।लेकिन इसबार विभागीय व प्रशासनिक  उदासीनता के कारण महोत्सव का लाभ कावरियों को मिलता नजर नही आ रहा ।प्रशासनिक सूत्रों की माने तो महोत्सव अंनत चतुर्दशी मेला के अवसर पर 16 व 17 सितंबर को होना था ।लेकिन विभागीय टेंडर 15 सितंबर को खुलने के कारण कई समस्या उत्पन्न होने की बात प्रशासन द्वारा कही जा रही है ।वही सबसे  रोचक बात यह है कि जब पर्यटन विभाग से महोत्सव का टेंडर ही नही हुआ तो किस के सेटिंग पर लाखों का पंडाल अरेराज सोमेश्वरनाथ उच्च विद्यालय के खेल मैदान में लग गया ।जब सोशल मीडिया पर बिना टेंडर के ही सेटिंग के तहत पंडाल लगने की बात आयी सामने तो हड़कंप मच गया।जिला प्रशासन द्वारा त्वरित महोत्सव को अपरिहार्य कारणों से स्थगित करते हुए डेट आगे बढ़ने की बात कही जा रही है ।

मोतिहारी जिला के अरेराज में अंनत चतुर्दशी मेला के अवसर पर लगने वाले चार दिवसीय मेला  के अवसर पर होने वाले सोमेश्वरनाथ महोत्सव इस बार सुर्खियों में  है।सोमेश्वरनाथ महोत्सव के लिए 15 सितंबर को विभाग से टेंडर होना है।लेकिन बिना टेंडर के ही पंडाल गिरने की चर्चा राजनीतिक गलियारे से लेकर प्रशासनिक स्तर पर जोड़ो  पर है ।जिला प्रशासन द्वारा पूर्व से सोमेश्वरनाथ महोत्सव को लेकर 16 व 17 सितंबर के डेट फिक्स किया गया था।वही कलाकारों का चयन भी कर लिया गया था ।लेकिन विभाग द्वारा टेंडर लेट से होने के कारण निर्धारित तिथि स्थगित करना पड़ा ।लेकिन पंडाल संचालक की प्रशासनिक पकड़ इतनी मजबूत है कि बिना टेंडर के ही महोत्सव स्थल पर पंडाल बनकर तैयार हो गया ।आखिर अब सवाल उठता है कि जब सेटिंग से ही पंडाल व कार्य होना है तो टेंडर का क्या मायने रखता है ।वही विभगिय टेंडर लेट से खुलने व प्रशासनिक उदासीनता के कारण अंनत चतुर्दशी मेला में ठहरे कावरियों को इसबार निराशा ही हाथ लगी है।महोत्सव में सेटिंग की खेल की चर्चा जोड़ो पर है।

मोतिहारी जिला के अरेराज में स्थित बिहार प्रसिद्ध सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में लगने वाले सबसे  बड़ा मेला अंनत चतुर्दशी मेला होता है ।अंनत चतुर्दशी मेला में लाखों डाक बल व कावरिया बागमती नदी में जलभरी पैदल 78 किलामीटर की दूरी तय कर  गहवर में बसे सोमेश्वरनाथ महादेव पर जलाभिषेक करते है ।इस मेला में पड़ोसी देश नेपाल,शिवहर, सीतामढ़ी ,उत्तरप्रदेश सहित दूर दूर से कावरिया पहुचकर बागमती नदी में जलभरी कर जलाभिषेक करते है।वही कावरिया पड़ाव स्थलों पर डेरा डालकर अंनत भगवान की पूजा कर प्रस्थान करते है ।मेला में लाखों कावरियों के मनोरंजन के लिए पर्यटन विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है ।लेकिन इसबार सोमेश्वरनाथ महोत्सव अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।

रिपोर्ट-हिमांशु कुमार

Editor's Picks