Bihar News: बिहार पुलिस की करतूत अक्सर सुर्खियों में रहती है। ताजा मामला वैशाली का है। जहां 112 की पुलिस ने एक मैकेनिक दुकानदार की जमकर पिटाई की है। घटना बीते सोमवार की बताई जा रही है। पूरा मामला बिदुपुर गर्दनिया चौक स्थित विश्वकर्मा ऑटोमोबाइल गैरेज का है। बताया जा रहा है कि, बाइक मैकेनिक दुकानदार की 112 की पैंथर पुलिस जवान ने पिटाई की।
घटना सोमवार यानी 16 सितंबर की बताई जा रही है। जब 112 का जवान अपने सरकारी बाइक को बनवाने दुकान पर पहुंचा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार महनार थाने में तैनात 112 का पुलिस जवान संबधित दुकान में बाइक ठीक कराया। दुकानदार मैकेनिक धर्मदेव कुमार द्वारा 50 रुपये फिटिंग चार्ज मांगा गया।
इसपर पुलिस का जवान तैश में आ गया और मां बहन कहते कहते उसपर थप्पड़ चलना शुरू किया। बगलगीर दुकानदार जब वीडियो बनाने लगे पुलिस कर्मी उन सबसे भी उलझ गया। लोग जवान को वर्दी में देख सकपका रहे थे। लेकिन माहौल गर्म होने लगा जिसके पश्चात पुलिसकर्मी वहां से चुपचाप निकल गया।
बताते चले कि जिस मैकेनिक की पिटाई हुई है। वह जीवट प्रवृति का युवक है। कैंसर,हर्ट सहित कई गंभीर बीमारियों में लास्ट स्टेज है। उसे प्रति दो महीने पर बीमारों के रोकथाम की दवा दी जाती है। मैकेनिक के प्रति लोगो की असाधरण सहानुभूति है। बताया जाता है पुलिसकर्मी की यह गलती उसके लिए भारी पर सकती थी।
हाजीपुर से ऋषभ की रिपोर्ट