बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS: हार्वेस्टर मशीन में लगी आग, बाल- बाल बचे चालक और किसान, गेहूं की फसल को हुआ नुकसान

BIHAR NEWS: हार्वेस्टर मशीन में लगी आग, बाल- बाल बचे चालक और किसान, गेहूं की फसल को हुआ नुकसान

NAWADA: नवादा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र में खेत में गेहूं काटने के दौरान हार्वेस्टर मशीन में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। तत्काल ही मशीन का चालक तथा वहां खड़े किसान हार्वेस्टर से दूर हो गए जिससे उनकी जान बच गई।

यह हादसा पोकसी गांव के बधार के खेत में हुआ. गुरूवार सुबह किसान हार्वेस्टर मशीन लेकर फसल संबंधी काम करने यकेत पर गए थे. कुछ ही देर बाद अचानक ही हार्वेस्टर मशीन में आग लग गई जिससे सभी डर गए. ग्रामीणों को जैसे ही इसकी सूचना मिली, उन्होनें अग्निशमन विभाग को सूचित किया और खुद भी आग बुझाने निकल पड़े. हालांकि आग काफी भयावह थी और देखते-देखते हार्वेस्टर मशीन जलकर खाक हो गई.

वारिसलीगंज से दमकल कर्मियों की टीम ने समय पर पहुंचकर आग पर नियंत्रण किया. बावजूद इसके तेज हवा के कारण आग तेजी से फैली और दो बीघा गेहूं की पसल को भी नुकसान पहुंचा. पोकसी गांव के किसान कृष्ण मुरारी हार्वेस्टर मशीन से अपने खेत मे गेहूं कटवा रहे थे. इसी दौरान अचानक मशीन में अचानक आग लगी और मशीन धू-धूकर जलने लगी. अनुमान लगाया जाता है कि शॉर्ट सर्किट से यह आग लगी होगी. अभी सही कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.


Suggested News