SIWAN: बिहार में दहेज के लिए विवाहिता आए दिन विवाहिताओं को प्रताड़ित करने की खबरें सामने आती रहती है। ताजा मामला सिवान का है। जहां दहेज में बुलेट नहीं मिलने पर ससुराल वालों ने पीट पीटकर विवाहिता को अधमरा कर दिया। परिजनों ने सुसराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाया है। फिलहाल महिला की इलाज जारी है।
दरअसल, सिवान के हसनपुरा एम एच नगर थाना क्षेत्र के गोपीपतियाव गांव से शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि दहेज़ में बुलेट नहीं देने पर विवाहिता को पति, सास और ससुर व जेठानी द्वारा बांधकर पीट पीट कर अधमरा कर दिया है। घायल विवाहिता ने बताया कि उसकी शादी दो वर्ष पूर्व ही गोपीपतियाव गांव में हिन्दु रीति रीवाज के अनुसार हुआ।
शादी के कुछ दिनों के बाद तक सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था लेकिन दहेज़ में बुलेट नहीं देने पर बार बार ससुराल के लोगों के द्वारा गाली गलौज और प्रताड़ित किया जाने लगा। वहीं बीते दिन अचानक उसके पति,सास और ससुर व जेठानी ने उसे बांधकर मारने पीटने लगे तथा दो दिनों तक उसे बांधकर रखा गया और कुछ खाने व पीने को भी नहीं दिया।
जैसे ही विवाहिता के पिता को इसकी सूचना मिली वो तो आनन फानन में विवाहिता के पिता दौड़े दौड़े एमएच नगर थाना पहुंच कर पुलिस को आवेदन दिया। जिसके बाद डायल 112 की टीम ने विवाहिता के घर पहुंचकर विवाहिता को थाना ले गई और उसकी इलाज करवाई। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
सिवान से Tabish irshad की रिपोर्ट