बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

PATNA MAURYALOK : सात साल बाद फिर से फूड कियोस्क से गुलजार होगा पटना का मौर्यालोक, नगर निगम ने दी सहमति

PATNA MAURYALOK : सात साल बाद फिर से फूड कियोस्क से गुलजार होगा पटना का मौर्यालोक, नगर निगम ने दी सहमति

PATNA : राजधानी पटना में खरीदारी के लिए प्रमुख केंद्र में शामिल मौर्यालोक परिसर फिर से फूड कियोस्क से गुलजार होगा। यहां फिर से वही रौनक होगी, जो कुछ साल पहले तक नजर आता था। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि मौर्यालोक शॉपकीपर कल्याण समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार डब्ल्यू के नेतृत्व में दुकानदारों के प्रतिनिधिमंडल की सोमवार को नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर के साथ बैठक हुई, जिसमें मौर्यालोक परिसर से हटाये गये कियोस्क को फिर से स्थापित करने पर सहमति बनी है। मौर्यालोक में फूड कियोस्क कहां बनेगा, इसके लिए नगर निगम के अधिकारी जगह का चयन करेंगे।

सात साल पहले तोड़ दिए गए थे सभी दुकानें

बता दें पहले मौर्यालोक परिसर में 19 कियोस्क बने थे, जिनमें 16 में खाने-पीने की चीजें और फास्ट फूड मिलते थे। जबकि तीन जिला प्रशासन के स्वामित्व में थे, जिनमें हैंडीक्राफ्ट इंपोरियम जैसी दुकानें थीं. लेकिन बिल्डिंग के सेटबैक एरिया में पड़ने के कारण 2017-18 में नगर आयुक्त अनुपम कुमार सुमन के समय इनमें से 18 दुकानों को तोड़ कर हटा दिया गया। 

अभी केवल एक फूड कियोस्क ही यहां कोर्ट के आदेश के कारण संचालित है।  लंबे समय से इन कियोस्क को मौर्यालोक परिसर में फिर से बनाने की मांग की जा रही थी, जिसको अब माना गया है.

सिक्योरिटी गार्ड के लिए होगा टेंडर:

वहीं नगर निगम ने मौर्यालोक की सुरक्षा को भी नए सिरे से सुधार करने की पहल की है। नगर निगम ने दुकानदारों की फिर से सिक्युरिटी गार्ड तैनात करने की मांग को मानते हुए इसके लिए जल्द टेंडर करने की बात कही। बता दें किहले मौर्यालोक में होमगार्ड और सिक्युरिटी गार्ड के जवान दिन-रात तैनात रहते थे, जिससे परिसर की सुरक्षा बेहतर थी. लेकिन, अब इनके हटने से वहां चोरी की घटनाएं बढ़ गयी हैं। जिसके बाद यह फैसला लिया गया है। 


Editor's Picks