बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar news: नीतीश सरकार ने तकनीकी सेवा के आयोग के दो सदस्यों का कार्यकाल बढ़ाया, दोनों हैं रिटायर्ड IAS अफसर

Bihar news: नीतीश सरकार ने तकनीकी सेवा के आयोग के दो सदस्यों का कार्यकाल बढ़ाया, दोनों हैं रिटायर्ड IAS अफसर

PATNA: बिहार सरकार खाली पड़े आयोग, बोर्ड-निगम को भरने की कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी कड़ी में आज 17 सितंबर को बिहार तकनीकी सेवा आयोग के दो सदस्यों का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है. तकनीकी सेवा आयोग के दोनों सदस्यों का कार्यकाल 9 सितंबर 2024 को ही खत्म हो गया था. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है.

भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्ति दो अधिकारी जिन्हें तीन साल पहले बिहार तकनीकी सेवा आयोग का सदस्य़ बनाया गया था, उनका कार्यकाल 9 सितंबर को ही खत्म हो गया है.  राजेश्वर प्रसाद सिंह रिटायर्ड भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं. इनका तीन वर्षों का कार्यकाल 9 सितंबर 2024 को पूरा हो गया. सरकार ने निर्णय लिया है कि कार्य हित में तकनीकी सेवा आयोग के सदस्य के रूप में इनका कार्यकाल एक वर्ष के लिए अथवा नए सदस्यों की नियुक्ति होने तक (जो भी पहले हो) के लिए विस्तारित किया जाता है.10 सितंबर 2024 के प्रभाव से ही कार्यकाल को बढ़ाया गया है. वहीं एक और सदस्य राकेश मोहन भी भारतीय प्रशासनिक सेवा के रिटायर्ड अधिकारी हैं. इनके तीन वर्षों का कार्यकाल भी 9 सितंबर 2024 को ही पूरा हो गया है. राज्य सरकार ने इनके कार्यकाल को भी एक वर्ष के लिए या नए सदस्यों की नियुक्ति होने तक (जो भी पहले हो) के लिए विस्तारित किया है.

Editor's Picks