BIHAR NEWS : सोन नदी में डूबे दो किशोरों की शवों के बारे में नहीं चला पता, एसडीआरएफ की टीम कर रही है तलाश

BIHAR NEWS : सोन नदी में डूबे दो किशोरों की शवों के बारे में

SASARAM : खबर सासाराम से है। खबर रोहतास जिला के डेहरी अनुमंडल क्षेत्र से है। जहां कल शाम इंद्रपुरी थाना के बडीहा में सोन नदी में डूबे दो बच्चों के तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। कल से ही गोताखोरों का दल लगातार दोनों लड़कों की तलाशी में लगी हुई है। लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है। 

बता दें कि नौहट्टा के तीउरा के रहने वाले 15 साल का अमृत कुमार तथा 14 साल का मोहित कुमार कल शाम सोन नदी में डूब गए थे। इसके बाद स्थानीय गोताखोरों द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है।

 फिलहाल, एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची है एवं नदी में डूबे दोनों बच्चों की तलाश की जा रही है। बता दे की  नौहट्टा के तिउरा के रहने वाले धीरेंद्र सिंह का पुत्र अमृत तथा मनु सिंह का पुत्र मोहित सोन नदी में डूब गया। जिसकी तलाश जारी है।

Nsmch

REPORT - RANJAN KUMAR