BIHAR NEWS: आउटर सिग्नल पर खड़ी पेट्रोल टैंकर मालगाड़ी से पेट्रोल की चोरी, हो सकता है बड़ा हादसा

गया: गया-मुगलसराय रेलखंड पर कोयले की चोरी होना आम बात है। कोयले की चोरी होते होते अब यह मामला पेट्रोल की चोरी तक भी जा पहुंचा है। इस रेलखंड पर गुज़र रहे पेट्रोल से भरे टैंकर गाड़ी के गया रेलवे स्टेशन के निकट करीमगंज आउटर सिग्नल पर रुकने के बाद शहर के डेल्हा की ओर से आकर कोयला चोरों के गिरोह ने टैंकर के नीचे लगे बोल्ट को खोल कर उस से तेल निकालना शुरू कर दिया है।
चोरों का गिरोह रेल पटरी के बिछे पत्थरों के माध्यम से उस बोल्ट को मार-मारकर खोल देते हैं। और फिर शुरू होता है अवैध रूप से पेट्रोल तेल निकालने का सिलसिला। इतना ही नहीं, पेट्रोल निकालने के बाद उस वो लोग टैंकर के उस नलके को खुला छोड़ देते हैं, जिससे पेट्रोल बर्बाद होता रहता है।
इसमें एक-दो नहीं बीसियों लोग शामिल होते हैं। अब जबकि यह सिलसिला शुरू हो चुका है, आने वाले दिनों में ऐसे गिरोहों की संख्या बढ़ सकती है। इससे काफ़ी खतरा भी है। अगर ट्रेन के चक्के से निकलने वाली चिंगारी इस तेल की धार पर पहुंचती है तो इससे आग लगने जैसी बड़ी घटना भी घट सकती है।