बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS: विश्व रक्तदाता दिवस पर सदर अस्पताल में कार्यक्रम, कोरोना जांच के बाद रक्तदान की दी सलाह

BIHAR NEWS: विश्व रक्तदाता दिवस पर सदर अस्पताल में कार्यक्रम, कोरोना जांच के बाद रक्तदान की दी सलाह

LAKHISARAI: विश्व रक्तदाता दिवस पर सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में डॉ रामानुज प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा अध्यक्ष लायंस क्लब लखीसराय और बिशिष्ट अतिथि डॉ बिपिन कुमार उपाधीक्षक सदर अस्पताल लखीसराय थे।

मुख्य अतिथि डॉ प्रवीण कुमार ने बताया कि रक्त दान महादान है। इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत है। इसके लिए लायंस क्लब लखीसराय हर संभव प्रयास करेगा और इसके लिए प्रत्येक माह एक मिटिंग करने की जरूरत है। मारवाड़ी युवा मंच लखीसराय, निरंकारी मिशन, बैंक के कर्मचारी, रोटरी क्लब, लायंस क्लब, माध्यमिक शिक्षक संघ, प्राथमिक शिक्षक संघ आदि से सम्पर्क कर रक्तदाता को प्रोत्साहित करना चाहिए। डॉ रामानुज प्रसाद सिंह चैयरमेन ने ब्लड डोनेशन के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने बताया कि प्रत्येक तीन माह पर रक्त दान किया जा सकता है। 14 वर्ष से62 वर्ष तक और मर्द 45 किलोग्राम और औरत 40 किलोग्राम वजन वाले भी रक्त दान कर सकते हैं। सिर्फ एक माह पूर्व बीमार व्यक्ति और कम हीमोग्लोबिन स्तर वाले लोग, एचआईवी पॉजिटिव, हेपेटाइटिस बी,सी, पोजिटिव, मलेरिया रोगी रक्तदान नहीं कर सकते हैं। 

इस अवसर पर अरविन्द कुमार भारती सचिव रेड क्रॉस सोसाइटी लखीसराय, अमरेंद्र कुमार सिंह वाईस चेयरमैन, डॉ आर लाल गुप्ता, पंकज कुमार सदस्य प्रबंधन समिति, डॉ बिपिन कुमार, उपाधीक्षक सदर अस्पताल लखीसराय,नंद किशोर भारती प्रबंधक, डॉक्टर श्रीनिवास शर्मा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ब्लड बैंक,दिलीप कुमार लैब टेक्निशियन, अभिषेक कुमार लैब टेक्निशियन,संजीत कुमार आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर लगभग 15 लोग रक्तदान करने आए लेकिन उन्हें कोरोनावायरस जांच के बाद ब्लड डोनेशन करने की सलाह दी गई।

Suggested News