बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS: जल्द जारी होंगे बीपीएससी 64वीं फाइनल के परिणाम, आयोग ने दी जानकारी

BIHAR NEWS: जल्द जारी होंगे बीपीएससी 64वीं फाइनल के परिणाम, आयोग ने दी जानकारी

पटना: बिहार लोक सेवा आयोजन (बीपीएससी) की 64वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के अंतिम परिणाम जल्द आ सकते हैं। आयोग की तरफ से दी गयी सूचना को माने तो परिणाम अगले जून माह के पहले सप्ताह में जारी किये जा सकते हैं। 

ज्ञात हो कि बीपीएससी ने इंटरनेट व सोशल मीडिया पर परिणाम जारी होने में हो रहे विलंब को लेकर उठ रहे सवाल के बाद अपनी बात कही है। आयोग के एग्जाम कंट्रोलर के अनुसार परीक्षाफल तैयार करने की प्रक्रिया तेज है। लॉकडाउन के कारण परेशानी हुई। आयोग के कई अधिकारी व कर्मी भी कोरोना के चपेट में आ गये थे। 

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी अपने ट्विटर हैंडल से 64वीं परिणाम को लेकर कहा था कि तीन साल में 64वीं बीपीएससी का पीटी, मेंस व इंटरव्यू पूरा किया, इंटरव्यू फरवरी में ही पूरा हो चुका है लेकिन अंतिम परिणाम अभी तक प्रकाशित नहीं किया गया। इस परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों ने भी अंतिम परिणाम में हो रही देरी पर सवाल उठाये थे। बता दें कि इस बीपीएससी 64वीं संयुक्त परीक्षा द्वारा सूबे में विभिन्न विभागों में 1460 पदों पर नियुक्ति होनी है। 



Suggested News