BIHAR NEWS : RTO OFFICE को बनाया शराबखोरी का अड्डा, एएसपी की कार्रवाई में रंगे हाथ पकड़े गए सात डाटा इंट्री ऑपरेटर

BHAGALPUR : एक तरफ बिहार में शराबबंदी है वहीं दूसरी तरफ सुशासन की सरकार में सरकारी कर्मचारी ही शराब के नशे में धुत होकर ड्यूटी निभा रहे हैं। ताजा मामला भागलपुर जिले के परिवहन विभाग कार्यालय का है जहाँ जिला परिवहन विभाग कार्यालय में कार्यरत डाटा ऑपरेटर को सिटी एएसपी पूरन झा ने शराब के साथ शराब के नशे में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है सभी गिरफ्तार डाटा ऑपरेटर को मेडिकल जांच कराया गया, जहां शराब सेवन की पुष्टि होने की बात कही जा रही है। यह पूरी कार्रवाई खुद जिले के एएसपी के नेतृत्व में की गई है।
बताया जा रहा है कि डाटा ऑपरेटर कर रहे शराब सेवन की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर एएसपी पूरण झा ने शराब का सेवन करते ही शराब के साथ सभी डाटा ऑपरेटर को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया, गिरफ्तार डाटा ऑपरेटर में दीपक कुमार, रोहित कुमार, संजीव कुमार, ललन कुमार, राजीव कुमार, पवन कुमार, अजीत कुमार साह शामिल है। एएसपी पूरण झा ने सभी कर्मचारियों को हिरासत में लेने के बाद जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, जहां जांच के दौरान काफी मात्रा में शराब सेवन का मात्रा पाया गया है। जबकि इस संबंध में पुलिस कुछ भी बोलने से कतरा रही है।
वहीं आरटीओ कार्यालय में चल रही शराबखोरी की घटना को लेकर यहां की व्यवस्था पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।