बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News : वीआईपी तरीके से बिहार में भेजी जा रही है शराब, राजधानी एक्सप्रेस से हो रही थी तस्करी

Bihar News : वीआईपी तरीके से बिहार में भेजी जा रही है शराब, राजधानी एक्सप्रेस से हो रही थी तस्करी

पटना। (Bihar News) बिहार में शराब की तस्करी भी अब वीआईपी तरीके से की जा रही है। अब तक ट्रक ट्रॉली और दूसरे वाहनों में शराब की तस्करी हो रही थी। अब इसकी सप्लाई वीआईपी ट्रेन माने जाने वाले राजधानी एक्सप्रेस से भी शुरू हो गई है। 

 गुरुवार को पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर दिल्ली से पहुंची राजधानी एक्सप्रेस शराब की खेप बरामद की गई है जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त कार्यवाही में मधेपुरा के एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उसके सूटकेस से भारी मात्रा में विदेशी महंगी शराब बरामद किया गया।  बताया जा रहा है कि होली त्यौहार को देखते हुए शराब तस्करों द्वारा बिहार में भारी मात्रा में शराब की खेप पहुंचाई जा रही है जिसको लेकर सभी सीमाओं पर चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

जीआरपी प्रभारी ने बताया कि हमें इस बात की सूचना मिली थी कि राजधानी एक्सप्रेस में शराब की खेप लाई जा रही है जिसके आधार पर कार्यवाही की गई उन्होंने बताया कि ट्रेनों में इस तरह के झंडे को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है।


Suggested News