बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पंचायत चुनाव को लेकर चल रहे कयासों पर लगेगा विराम, निर्वाची पदाधिकारियों को इस दिन दी जाएगी ट्रेनिंग

पंचायत चुनाव को लेकर चल रहे कयासों पर लगेगा विराम, निर्वाची पदाधिकारियों को इस दिन दी जाएगी ट्रेनिंग

PATNA : कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि बिहार मे पंचायत चुनाव को कुछ समय के लिए टाला जा सकता और उनकी जगह प्रशासक की नियुक्ति की जा सकती है। इन सब संभावनाओं के बीच राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव को लेकर नया आदेश जारी किया है, जिसमें इलेक्शन से जुड़े निर्वाची पदाधिकारियों के प्रशिक्षण की तारीख की जानकारी दी गई है। 22 से 24 अप्रैल तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य के सभी प्रमंडलों के निर्वाची पदाधिकारियों को चुनाव का प्रशिक्षण दिया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग के इस फैसले से यह स्पष्ट हो गया है कि पंचायत चुनाव समय पर कराए जाएंगे

 मिली जानकारी के अनुसार, राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव योगेंद्र राम ने जिला पदाधिकारियों को पत्र लिखकर निर्वाची एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारियों के ट्रेनिंग प्रोग्राम के बारे में जानकारी दी है. इसकेअनुसार प्रशिक्षण ऑनलाइन होगा. पहले दिन 22 अप्रैल को पटना, सारण एवं कोसी प्रमंडल के प्रखंड निर्वाची अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. यह तीन घंटे का होगा. 23 अप्रैल को तिरहुत, दरभंगा, पूर्णिया और 24 अप्रैल को मगध, मुंगेर एवं भागलपुर प्रमंडल के निर्वाचन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.
 
 चुनावी दिशा निर्देश की दी जाएगी जानकारी
 निर्वाचन आयोग के अनुसार, प्रशिक्षण के दौरान नामांकन, संवीक्षा, मतदान प्रबंधन, ईवीएम, आईटी नॉलेज, कोविड गाइडलाइन, विधि व्यवस्था के बारे में जानकारी दी जाएगी

बता दें कि केंद्रीय और राज्य चुनाव आयोग के बीच इस बात पर सहमति बनने के बाद कि पंचायत चुनाव उन्हीं ईवीएम से होंगे, जिनसे लोकसभा और विधानसभा चुनाव हुए थे, भारत निर्वाचन आयोग ने ईवीएम की आपूर्ति के लिए पत्राचार शुरू कर दिया है. गौरतलब है किराज्य में पहली बार ईवीएम से पंचायत चुनाव होने जा रहे हैं, ऐसे में पूरी चुनाव प्रक्रिया बदली हुई होगी.

Suggested News