बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS: शिक्षाविद को दी गई श्रद्धांजलि, युवाओं से की प्रेरणा लेने की अपील

BIHAR NEWS:  शिक्षाविद को दी गई श्रद्धांजलि, युवाओं से की प्रेरणा लेने की अपील

PALIGANJ: पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय थाने क्षेत्र के रामपुर नगवा गाँव निवासी रहे प्रख्यात शिक्षाविद एवं जुझारू सामाजिक एवं कर्मठ और ईमानदार राजनीतिक कार्यकर्ता रहे स्व बिरिजा प्रसाद यादव की चौथी वर्षी सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें बड़े पैमाने पर इसक्षेत्र के शिक्षाविदों, राजनितिक और समाजिक कार्यकर्ताओ ने दलगत पार्टी  से ऊपर उठकर जुटते हुए स्व बिरजा प्रसाद यादव को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शतशत नमन करते हुव उनके सामाजिक और राजनितिक कृत्व को याद करते हुए उन्हें एक सच्चा समाज सेवक के साथ साथ एक प्रख्यात शिक्षाविद के साथ कर्मठ, ईमानदार और निडर व्यक्तित्व के धनी जुझारू सामाजिक और राजनितिक कार्यकर्त्ता बताया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि रहे जदयू के वरिष्ठ नेता एवं राज्य खाद आयोग के सदस्य नंदकिशोर कुशवाहा ने सभा को सम्बोधित करते कहा कि स्व बिरिजा बाबू की पटना जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी एक अलग पहचान और अपनी एक विशिष्ट छवि के रूप में विख्यात रहे बिरिजा प्रसाद यादव जी की आज चौथी पुण्यतिथि सह श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम का आयोजन  किया गया है वे एक निर्भीक और ईमानदार व्यक्तित्व के एक जुझारू राजनितिक और सामाजिक कार्यकर्ता और नेता रहे है, वे हमेशा समाज पिछड़े और अंतिम पयदान पर रहने वाले वंचित और दबे कुचले लोगों की मदद के लिए सदा खड़ा रहे थे साथ ही प्रसिद्ध शिक्षाविद होने के कारण समाज में शिक्षा का ज्योत जलाते हुए सैंकड़ो युवाओं को शिक्षित करने की काम किया, जिस समय पालीगंज में कोई अच्छे ससंस्थान शिक्षा के नहीं थे उस समय वे स्कुल खोल कर समाज में शिक्षा के माध्यम से प्रकाश फैलाने का काम किया जोकि अपने आप में उस समय की बड़ी बात थी।

वहीं दूसरी ओर पूर्व केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के सांसद रामकृपाल यादव ने अपने सबसे विश्वसनीय और करीबी साथी रहे स्व बिरिजा प्रसाद यादव के आदमकद प्रीतमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें शत शत नमन करते भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। वे देर शाम पहुंचकर परिजनों से मिलकर अपनी साहनुभूति व्यक्त करते हुए उनके तीनों पुत्रों चंद्रेश नारायण ,दुर्गेश नारायण यादव और अखिलेश नारायण यादव को डांढ़ास बँधाते हुए अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया।

वहीं इससे पहले उनके चौथी वर्षी पर आयोजित हुए शोक सह श्रद्धांजलि सभा में सभा को सम्बोधित करते प्रख्यात चिकित्सक और प्रसिद्ध सामजीज और राजनीतक कार्यकर्ता डॉ श्यामनंदन शर्मा, पूर्व मुखिया चंद्रसेन वर्मा,युवा जुझारू राजनितिक और सामाजिक कार्यकर्ता  चंदन वर्मा  मुखिया संघ के अध्यक्ष आनंद कुमार यादव, मुखिया निकेश कुमार, ग्रामीण गाँधी यादव, भाई दिनेश्वर यादव,हरी सूदन यादव, भागीरथ पासवान,पूर्व मुखिया रजनीश उपाध्याय, समेत बड़े पैमाने पर दूर दूर से आए उनके शुभ चिंतको ने अपनी करीबी रहे ब्रिजा प्रसाद यादव जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार पूर्वक याद करते हुए उन्हें एक सच्चे समाज सेवक के साथ एक निर्भीक जुझारू सामजिक और ईमानदार और कर्मठ राजनितिक कार्यकर्ता बताया, वे कभी भी अपने आदर्शो और उसूलो से समझौता करने वाले व्यक्ति नहीं रहे.वहीं इस मौके पर स्व बिरिजा प्रसाद यादव के बड़े सुपुत्र चंद्रेश नारायण ने उनके जीवनी पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा की हमें पिताजी के पद चिन्हों पर चलने का सदा काम करूंगा उनके द्वारा बताए रास्ते पर ईमानदारी पूर्वक चलने की प्रयास करूंगा और उनके अधूरे सपनों को हम तीनों भाई साकार करने की कोशिश करूंगा, वे हमारे पिता ही नहीं वे हमारे गुरु भी थे जिनसे प्रेरणा लेते हुए उनके बताए रास्ते पर चलते हुए समाजिक और राजनितिक ज्ञान जो कुछ भी सीखा है वो उनके द्वारा मिली अनमोल धरोहर हमलोगों की अममूल्य पूंजी है।

इस अवसर पर आए ब्रिजा बाबू को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सभी अतितियों ने एक सुर मांग करते हुए कहा कि उनके नाम पर कम से कम एक सार्वजनिक स्थलों का नामांकरण किया जाए ताकि उन्हें हमेशा याद रखा जाए, जिसमें उनके पैतृक गाँव में बने जेल, कोर्ट और अनुमंडल अस्पताल और नर्सिंग ट्रेनिंग स्कुल है इनमे से एक पर उनके नाम पर नामांकरण राज्य सरकार से करने कि पुरजोर सभी अतिथियों ने किया। तभी उस उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। वहीं इस मौके मुख्य अतिथि रहे नंदन किशोर कुशवाहा ने इस मांग को अपने स्तर से राज्य सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष रखने की बात करते हुए कहा हम अपनी ओर से भरपूर प्रयास करेंगे।

वहीं अवसर पर आयोजित हुए चौथी पुण्यतिथि सह श्रद्धांजलि सभा में भजन कीर्तन का आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्र के सुप्रसिद्ध कलाकार लाल देव सिंह, उमेश यादव, प्रसिद्ध तबला वादक एवं स्वर्गीय बिरजा प्रसाद यादव के सबसे करीबी मित्रों में से एक रहे मुन्नालाल खत्री, गायक परमहंस कुमार सुभाकर,नालवादक सहजा पासवान, कामता प्रसाद,बसंत भगत समेत कई कालकारो ने भजन कीर्तन के साथ निर्गुण गायन की मनमोहक प्रस्तुति करते हुए उपस्थित स्रोतओ का मनमोहन लिया। इस मौके पर सभी कलाकारों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम की संचालन वरिष्ठ पत्रकार अमलेश कुमार जबकि धन्यवाद ज्ञापन उनके सुपुत्र दुर्गेश नारायण यादव ने सभी अतिथियों का किया।

Suggested News