BIHAR NEWS: कर्मा धर्मा के पहले गंगा स्नान के लिए गई दो बच्चियां डूबीं, शव बरामद होने पर इलाके में पसरा मातमी सन्नाटा

KHAGARIA: खगड़िया जिले से एक बेहद दुखद खबरें सामने आ रही है। यहां जिले के परबत्ता प्रखंड में पानी में डूबने से दो बच्चे की मौत हो गई है। घटना के बाद इलाके में मातमी सन्नाटा छा गया है। घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में लोगों मौजूद हैं।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों बच्चियों का शव बरामद कर लिया गया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि परबता के सौढ़ दक्षिणी पंचायत के लोनिया चक मथुरापुर खजरैठा ढाला गांधी नगर के समीप गंगा नदी में दोनों बच्ची स्नान कर रही थी। जहां गहरे पानी में चले जाने से दोनों डूब गई। घटना की जानकारी मिलते ही लोग घटनास्थल पर पहुंचे। जहां ग्रामीणों की मदद से दोनों बच्चियों का शव निकाला गया।
मृतकों की पहचान भरतखंड निवासी कैलू यादव की 12 वर्ष पुत्री सोनाली कुमारी और दूसरी लोनियाचक निवासी केलु शाह की 13 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी की रूप में हुई है। इधर घटना की खबर सुनते ही परिजनों में चित्कार मच गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर परबत्ता पुलिस को घटना सूचना पर मौके पर पहुंच गई है। और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।