BIHAR NEWS: बिहार आपदा विभाग को सौंपा गया दो सौ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, शाहनवाज हुसैन ने इसे स्वास्थ्य विभाग को सौंपा

पटना: सीएसआर के तहत जेएसडब्लयू ग्रुप की तरफ से दो सौ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बिहार उद्योग विभाग को सोमवार को सौंपा गया। इसके बाद उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन की ओर से ये ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आपदा विभाग और बिहार स्वास्थ्य विभाग को सौंपा गया।
ज्ञात हो कि कोरोना के इस दूसरी लहर में राज्य सरकार को जेएसडब्लयू ग्रुप की तरफ से ये ऑक्सीजन कंसंट्रेटर संक्रमितों के ईलाज के लिए प्रदान किया गया है।
ये ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कोरोना के मॉडरेट श्रेणी के मरीजों के लिए बहुत लाभदायक होगा। बता दें कि जेएसडब्लयू ग्रुप, ओपी जिंदल ग्रुप का भाग है।