LATEST NEWS

बिहार पुलिस के जवान की सेहरा बांधने से पहले उठी अर्थी, पैतृक गांव में शव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम

बिहार पुलिस के जवान की सेहरा बांधने से पहले उठी अर्थी, पैतृक गांव में शव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम

AURANGABAD : आज औरंगाबाद के गोह प्रखंड के तेयाप गांव में मृतक  सिपाही का शव पहुँचते ही परिजनों में चीख पुकार मच गया। बताया जाता है की मृतक जवान दरभंगा जिले के मनीगाछी थाना में वाहन चालक के पद पर कार्यरत था. डेली रूटीन के तहत मनीगाछी थाना की पुलिस NH 27 पर वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. 

उसी क्रम में तेज गति से आ रहे पिकअप वैन को रुकने का इशारा दिया गया. लेकिन रुकने के बजाय पिकअप का चालक अपनी गाड़ी की और तेज कर दिया. जिसके कारण गश्ती टीम ने शक के आधार पर उस पिकअप वैन को पीछा करना शुरू कर दिया. उसी क्रम में यात्रियों से भरे एक ऑटो में पुलिस गाड़ी ने ठोकर मारते सड़क के  किनारे अनियंत्रित होकर दस फीट नीचे  खाई में जाकर पलट गई. जिसमें वाहन चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा कई अन्य पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। 

मृतक रविकांत कुमार , औरंगाबाद के गोह थाना क्षेत्र के तेयाप ग्राम निवासी बिनोद कुमार सिंह के सबसे छोटे पुत्र थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक को नवम्बर माह में शादी होनी थी. परंतु ईश्वर की मर्जी कुछ और ही थी. जिस माथे पर सेहरा बांधना था और दुल्हन की डोली लाने की तैयारिया चल रही थी. लेकिन परिजनो को क्या पता था. इसके पहले  ही दूल्हे को अर्थी उठ जाएगी. इस घटना से  पूरे परिवार पर दुःखो का पहाड़ टूट गया है. साथ ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरी हुई है,और परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है. 

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट 

Editor's Picks