VAISHALI : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव एनडीए के लिए सर दर्द देनेवाला है। इसका आगाज हाजीपुर में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने कर दिया है। लोकसभा चुनाव के बाद हाजीपुर पासवान चौक स्थित सर्किट हाउस में हुए राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी पशुपति कुमार की पहली बैठक किया गया है। लोकसभा चुनाव लड़ने से वंचित पशुपति कुमार पारस और प्रिंस राज बिहार विधानसभा चुनाव में खुद उम्मीदवार उतरने की तैयारी में जुटे हैं।
इस संबंध में पार्टी के जिलाध्यक्ष पारस गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस के निर्देश में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज के आवाहन पर आज जिला स्तरीय दलित सेना और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी हाजीपुर संयुक्त रूप से बैठक हाजीपुर पासवान चौक स्थित सर्किट हाउस में पहली बैठक किया गया है। पार्टी के जिला अध्यक्ष पारस गुप्ता ने बताया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी पशुपति कुमार पारस एनडीए में रहकर ही शुरू कर दिया है।
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हाजीपुर के तमाम पंचायत और गांव में जाकर लोगों से मुलाकात करने का निर्णय लिया है। इससे स्पष्ट होता है कि एनडीए में रहकर पशुपति कुमार पारस भीतरघात करेंगे और बिहार में सभी 243 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे। इसका फायदा सीधा आरजेडी को होता हुआ दिखेगा।
वैशाली से ऋषभ की रिपोर्ट