BHAGALPUR : भागलपुर साढ़े आठ करोड रुपए की लागत से 44 कार और 40 मोटरसाइकिल रखने की क्षमता वाला भारत का पहला टू व्हीलर पार्किंग व बिहार का पहला पजल पार्किंग भागलपुर में बनकर तैयार हो गया है। भागलपुर के लोग अब इसका उपयोग जल्द कर पाएंगे। यह पजल पार्किंग शहर में जाम की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए तैयार किया गया है।
तकरीबन एक महीने बाद यह आम लोगों के लिए खुल जाएगा अभी ट्रायल बेसिस पर चल रहा है। इस पजल पार्किंग की खास बात यह है कि इसके टॉप रूप में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एक गेस्ट हाउस बनाया गया है जिसमें मीटिंग छोटे कार्यक्रम आदि हो सकेंगे।
वहीं यह पजल पार्किंग पूर्णरूप से हाइड्रोलिक है वहीं रिलायंस स्मार्ट इंडिया के निर्देशक बृजेश नरूला और प्रबंधन तकनीकी व पीआरओ पंकज कुमार ने यह जानकारी दी।