VAISHALI: वैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने बड़ा आदेश जारी किया है. चिराग पासवान के संसदीय क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों के 135 स्कूलों को 21 सितंबर यानी शनिवार तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. गंगा नदी में तेज बहाव और खतरे के निशान के उपर बहने की वजह से जिलाधिकारी ने गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर और पानी के प्रवेश के कारण विद्यालयों को बंद करने का निर्णय लिया है.
गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर और खतरा के निशान से ऊपर होने की वजह से केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के संसदीय क्षेत्र हाजीपुर में 135 स्कूलों को बंद कर दिया गया है.
गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर और पानी के प्रवेश के कारण वैशाली जिलाधिकारी ने निर्णय लिया है. गंगा नदी का पानी राघोपुर के 22 पंचायतों में से 11 पंचायतों को प्रभावित कर चुका है.प्रभावित क्षेत्रों की सड़कों पर गंगा नदी का पानी बह रहा है.
गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर और पानी के प्रवेश के कारण महनार, बिदुपुर और हाजीपुर प्रखंड प्रभावित हुए हैं. विद्यालयों को 21 सितंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है.
डीएम यशपाल मीणा ने आदेश जारी किया है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है.नदी की धारा तेज होने के कारण विद्यालयों में पानी प्रवेश कर चुका है. बच्चों और शिक्षकों के जीवन एवं स्वास्थ्य पर खतरा उत्पन्न हो सकता है, इसको देखते हुए वैशाली डीएम यशपाल मीणा ने आदेश जारी किया है.
डीएम यशपाल मीणा ने सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार के पत्र और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत स्कूल बंद किए गए हैं.राघोपुर प्रखंड के सभी 128 विद्यालय बंद कर दिए गए हैं.
बिदुपुर प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, विष्णुपुर सैदअली बंद किया गया है.बिदुपुर प्रखंड स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय, गोखुलपुर बंद किया गया है.बिदुपुर प्रखंड स्थित नवसृजित प्रावि, विष्णपुर सैदअली बंद किया गया है.महनार प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बहलोलपुर दियारा बंद किया गया है.महनार प्रखंड स्थित राप्रावि, फतहपुर दक्षिण बंद किया गया है.हाजीपुर प्रखंड स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, कर्णपुरा बंद किया गया है.हाजीपुर प्रखंड स्थित मवि, सैफपुर बंद किया गया है.गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से कई पंचायतें प्रभावित हुई हैं।
बच्चों और शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डीएम ने यह निर्णय लिया गया है.प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ और तेज लहरें देखी जा रही हैं.आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धाराओं का पालन करते हुए स्कूल बंद किए गए हैं.शिक्षा विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार स्कूलों को तत्काल प्रभाव से बंद किया गया है.स्थिति सामान्य होने तक स्कूल बंद रहेंगे.