बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार STET 2023 का रिजल्ट हुआ जारी, 3 लाख 7 हजार अभ्यर्थी हुए पास, रिजल्ट देखने के लिए यहां करें क्लिक

बिहार STET 2023 का रिजल्ट हुआ जारी, 3 लाख 7 हजार अभ्यर्थी हुए पास, रिजल्ट देखने के लिए यहां करें क्लिक

PATNA: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने STET 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने मंगलवार को रिजल्ट जारी किया है। बता दें कि, इस परीक्षा में 3 लाख 726 अभ्यर्थी पास हुए हैं। कुल 79.79 % अभ्यर्थी परीक्षा में पास हुए हैं।  वहीं बिहार एसटीईटी परीक्षा परीक्षा चार से 15 सितंबर 2023 तक आयोजित हुई थी, जिसमें लगभग चार लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

बिहार बोर्ड ने एसटीईटी रिजल्ट bsebstet.com पर जारी कर दिया। नतीजों की घोषणा बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में की। एसटीईटी रिजल्ट आप bsebstet.com  से देख सकते हैं। अभ्यर्थी अपना एप्लीकेशन नंबर, रोल नंबर व डेट ऑफ बर्थ डालकर नतीजे चेक कर सकेंगे।

इस परीक्षा के पेपर-1 के लिए 2,71,872 अभ्यर्थियों एवं पेपर - 2 के लिए 1,56,515 अभ्यर्थियों को मिलाकर कुल 428,387 अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाईन आवेदन किया था, जिसमें कुल 3,76,877 अभ्यर्थी CBT के माध्यम से आयोजित परीक्षा में सम्मिलित हुए। इस प्रकार, CBT के माध्यम से दिनांक 04.09.2023 से 18.09.2023 तक आयोजित STET, 2023 के पेपर-1 एवं पेपर - 2 की परीक्षा में कुल 3,76,877 अभ्यर्थी (2,18,489 पुरूष एवं 1,58,388 महिलाएं ) सम्मिलित हुए, जिसमें कुल 3,00,726 अभ्यर्थी ( 1,69,874 पुरूष एवं 1,30,852 महिलाएं ) उत्तीर्ण हुए हैं। 

उत्तीर्णता का प्रतिशत 79.79% है। पेपर-1 में 2,39,795 अभ्यर्थी (1,38,522 पुरूष एवं 1,01,273 महिलाएं ) परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिसमें 1,98,783 अभ्यर्थी (1,15,209 पुरूष एवं 83,574 महिलाएं ) उत्तीर्ण हुए हैं। उत्तीर्णता का प्रतिशत 82.90% है। पेपर-2 में 1,37,082 अभ्यर्थी ( 79,967 पुरूष एवं 57,115 महिलाएं) परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिसमें 1,01,943 अभ्यर्थी (54,665 पुरूष एवं 47,278 महिलाएं) उत्तीर्ण हुए हैं। उत्तीर्णता का प्रतिशत 74.37% है। STET 2023 के तहत पेपर-1 में 16 विषयों एवं पेपर-2 में 29 विषयों की परीक्षा आयोजित की गई थी।


पास होने के लिए अभ्यर्थी को चाहिए इतने अंक: एसटीईटी परीक्षा में पास होने के लिए अभ्यर्थी को अलग-अलग प्रतिशत लाना होगा। जैसे जनरल कैटेगरी के लिए ये 50 परसेंट। ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी को परीक्षा पास करने के लिए 40 परसेंट मार्क्स लाने होंगे। एससी और एसटी कैटेगरी के लिए भी ये मार्क्स 40 परसेंट ही है। 

पहली बार हुई 46 विषयों की एक साथ परीक्षा: ऐसा पहली बार हुआ है जब बिहार बोर्ड ने एक साथ 46 विषयों की एसटीईटी परीक्षा एक साथ ही है। इस परीक्षा में पेपर 1 में 17 विषय और पेपर 2 में 29 विषय शामिल थे।  इस बार बिहार बोर्ड ने माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के सभी विषयों को शामिल किया।

अब साल में दो बार होगी परीक्षा: बिहार बोर्ड द्वारा अब साल में दो बार एसटीईटी परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। इस बात की जानकारी बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कुछ दिन पहले ही दी है। उन्होंने कहा था कि 13 साल में अब तक सिर्फ 3 बार ही एसटीईटी की परीक्षा आयोजित की गई है। लेकिन अब साल में दो बार यह परीक्षा आयोजित होगी। 

Suggested News