बिहार एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, कुख्यात मोहित गुप्ता को किया गिरफ्तार

PATNA : बिहार एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मोतिहारी जिले के कुख्यात अपराधी मोहित गुप्ता को एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक मोतिहारी रेलवे स्टेशन से एसटीएफ ने कुख्यात अपराधी को  गिरफ्तार किया है। 

गिरफ्तार अपराधी पर हत्या, लूटपाट समेत अन्य कई मामले कई थानों में दर्ज हैं। गिरफ्तार अपराधी से पुलिस पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद कई अहम घटनाओं का पर्दाफाश होने की संभावना जताई जा रही है। 

बताया जा रहा है की मोहित गुप्ता कई गंभीर घटनाओं को अंजाम देने के बाद फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर रही थी। इस बीच एसटीएफ को उसके स्टेशन के पास होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद छापेमारी कर टीम ने उसे धर दबोचा। 

Nsmch

पटना से अनिल की रिपोर्ट