PATNA: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। अपराधी बेखौफ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं पुलिस इन अपराधियों पर नकेल कसने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में पिछले एक साल में एसटीएफ ने बड़ी सफलता हासिल की है। एसटीएफ की टीम ने 38 जिलों में 547 मोस्ट वांटे अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
एक लाख का इनामी अपराधी धराया
जानकारी अनुसार गिरफ्तार अपराधियों में 146 विभिन्न जिलों के टॉप 10 और 20 अपराधी शामिल हैं। साथ ही पुलिस ने एक लाख के इनामी फरार अपराधी बैजनाथ मांझी को भी गिरफ्तार किया है। बैजनाथ मांझी 14 अगस्त को गया के शेरघाटी थाने की हाजत से फरार हो गया था। इसके साथ ही एसटीएफ ने 50 हजार के 13 और 25 हजार के 12 इनामी अपराधियों को विभिन्न जगहों पर छापेमारी करके पकड़ा है।
17 नक्सली भी गिरफ्तार
वहीं 24 अपराधियों को एसटीएफ ने उत्तरप्रदेश, झारखंड, दिल्ली, असम, ओडिशा सहित अन्य जगह से गिरफ्तार किया है। ये अपराधी विभिन्न जिलों के टॉप 10 अपराधी हैं। एसटीएफ ने एक वर्ष में बिहार के विभिन्न जिलों से 17 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इनमें उत्तरी बिहार के भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर 5 लाख रुपए के इनामी रामबाबू को उसके सहयोगी धीरज के साथ पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उसके पास से दो एके 47 एवं कारतूस मिला। इसके अलावा 16 नक्सलियों को विभिन्न घटना की योजना बनाने के दौरान पकड़ा गया।
400 हथियार के साथ 8760 कारतूस बरामद
बाताया जा रहा कि एसटीएफ ने इस दौरान गिरफ्तार अपराधियों के साथ 400 हथियार और 8760 कारतूस बरामद किए। इनमें तीन एके 47, 1 एसएलआर, 15 रेगुलर हथियार, 303 पुलिस रायफल और 241 देशी हथियार बरामद हुए। एसटीएफ ने 128 अर्द्ध निर्मित हथियार भी पकड़े, जो तस्करी के लिए बनाए जा रहे थे। नक्सलियों के पास से 13806 डेटोनेटर बरामद किए गए। इस दौरान लूट के 30.17 लाख रुपए नगद, 1.10 किलो सोनाव और 9 किलो चांदी बरामद हुए।