बिहार विधान परिषद् में सुविधा केंद्र की हुई शुरुआत, कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने किया उद्घाटन

PATNA : बिहार विधान परिषद के सदस्यों के लिए आज से सुविधा केंद्र की शुरुआत की गयी है. इसका उद्घाटन कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने किया. इस मौके पर अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि मानसून सत्र में इस सुविधा केंद्र के चालू होने से काफी फायदा होगा. जो लोग अपने काम काज के लिए बाहर साइबर कैफे जाते थे. उन लोगों को अब राहत मिल गयी है. अब उनके समय की भी बचत होगी. 

26 जुलाई से शुरू हो रहे विधानमंडल सत्र को लेकर उन्होंने कहा की यह कोई नया नहीं है. हां कुछ बदलाव किए जाते हैं. वहीँ जिस तरह से सत्र के दौरान सदन के अंदर उग्रता देखने को मिलती है. उस पर उन्होंने कहा कि हमारे यहां कुछ नहीं होता है. विधान परिषद में खासकर लोग नियम का पालन करते हैं. 

वहीं उन्होंने जनता से भी अपील की है कि अपनी समस्या को ज्यादा से ज्यादा अपने क्षेत्र के विधायकों को दें. ताकि उचित लाभ मिल सके. अभी खेती करने का समय है. ऐसे में जो भी समस्या है. वह विधायकों को दें ताकि उन लोगों को भी इससे लाभ मिल सके. 

पटना से वंदना शर्मा की रिपोर्ट