Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की शुरू की तैयारी, 29 अक्टूबर से होगा मतदाता सूची का रिवीजन

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा

PATNA: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। साल 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में चुनाव आयोग ने इसको लेकर तैयारियां शुरु कर दी है। आयोग की ओर से बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी कर दिया है। जानकारी अनुसार 29 अक्टूबर से मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य शुरू होगा। जिसके आधार पर अगले साल बिहार विधानसभा चुनाव होगा। 

दरअसल, फिलहाल बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) घर-घर जाकर मतदाता सूची के अनुसार मतदाताओं की पहचान कर रहे हैं। कितने नए मतदाता बन सकते हैं और कितने मतदाताओं की मौत हो गई है, यह काम 18 अक्टूबर तक चलेगा। घर-घर सर्वे के दौरान किसी व्यक्ति की पहचान नहीं की जा सकी है तो उसे भी मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान दावा या आपत्ति दाखिल करने का मौका मिलेगा। 


आयोग के अनुसार, 29 अक्टूबर को मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन होगा। नए नाम शामिल करने के लिए 1 जनवरी, 2025 को योग्य मतदाता होने की अर्हता निर्धारित की गयी है। इस दौरान विशेष अभियान चलाकर दावा एवं आपत्ति प्राप्त किया जाएगा। 

24 दिसंबर तक सभी आपत्ति एवं दावों का निराकरण करने का लक्ष्य है। एक जनवरी 2025 को सभी आंकड़े एवं सूची अपडेट कर प्रकाशन के लिए तैयार किया जाना है। वहीं, मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी 2025 को किया जाएगा। अगले साल यानी 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव होना है। इस चुनाव में जनता जिस नेता को चुनेंगी वो अगले पांच सालों तक बिहार के सीएम बनेंगे। इसके लिए चुनाव आयोग के साथ साथ सभी राजनीति पार्टियों ने भी तैयारियां शुरु कर दी है।