बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

विधान परिषद में विपक्ष ने कहा,बिहार में शराबबंदी फेल तो सत्तापक्ष ने कहा- चोर बोले जोर से

विधान परिषद में विपक्ष ने कहा,बिहार में शराबबंदी फेल तो सत्तापक्ष ने कहा- चोर बोले जोर से

PATNA: बिहार विधानपरिषद में  आज  शुक्रवार को बजट पर चर्चा के दौरान विपक्षी सदस्यों ने सरकार पर आरोप लगाया है कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से फेल है।विपक्षी सदस्यों ने सरकार पर आरोप लगाया कि  भले हीं नीतीश कुमार कहते हों कि शराब नहीं बिक रही लेकिन हककीत है कि हर चौक-चौराहों पर शराब की बिक्री हो रही है।जिसे जरूरत है वह शराब पी रहा ..इतना हीं नहीं अब तो होम डिलिवरी हो रही है।

कांग्रेस विधानपार्षद प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि शराबबंदी के नाम पर बिहार को बेवकूफ बनाया जा रहा है।बिहार में कहने को शराबबंदी है।वहीं राजद सदस्य सुबोध राय ने कहा कि हर जह बोतल दिख रहा है।नीतीश कुमार की शराबबंदी फेल है।कहीं न कहीं इसमें बड़े लोग शामिल हैं।शराबबंदी के नाम पर अवैध कमाई की जा रही है।

विपक्ष के आरोप से तिलमिलाए जदयू सदस्य दिलीप चौधरी ने कहा कि चोर बोले जोर से...अगर कहीं शराब बिक रही है तो ये लोग टॉल फ्री नंबर पर फोन क्यों नहीं करते।जो लोग फोन करेंगे उनका नाम भी गुप्त रहेगा और कार्रवाई भी हो जाएगी।

 उन्होंने कहा कि इन लोगों का काम  बेमतलब का आरोप लगाना है।हकीकत यही है कि कहीं शराब नहीं बिक रही।

Suggested News