राजद विधायक भाई वीरेन्द्र ने विधानसभा अध्यक्ष को कहा- हुजूर आप अपने क्षेत्र में हीं जांच करा लीजिए न.....

पटनाः बिहार विधानसभा में आज पेयजल के सवाल पर विपक्षी सदस्यों ने सरकार को जमकर घेरा।विधायक राजेन्द्र राम ने अपने क्षेत्र की जल मीनार से संबंधित सवाल उठाया। पीएचईडी मंत्री जवाब दे रहे थे।लेकिन उनके जवाब से राजद सदस्य संतुष्ट नहीं हो रहे थे।
लगे हाथ राजद विधायक भाई वीरेन्द्र ने नल-जल योजना में भारी घपला का आरोप लगा दिया।उन्होंने विधानसभा में कहा कि इस योजना में भारी गड़बड़ी हो रही है।
भाई वीरेन्द्र ने विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी को यहां तक कह दिया कि हुजूर आप अपने विधानसभा क्षेत्र में भी इस योजना की जांच करा लीजिए।आपको हकीकत का अहसास हो जाएगा।
इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भाई वीरेन्द्र जी आपका कहना ठीक नहीं है।सदन में जो सवाल उठाए गए हैं वह पुरानी योजना थी।मंत्री ने जब सदन में बता दिया है कि जब किसी तरह की गड़बड़ी हुई है उसकी जांच करा ली जाएगी तो फिर सवाल उटाने का कोई मतलब नहीं।