bihar weather, मानसून की विदाई से पहले बिहार फिर होगा तरबतर, IMD ने बताया सूबे के इन जिलों में मेघ होंगे मेहरबान

bihar weather, मानसून की विदाई से पहले बिहार फिर होगा तरबतर,

Bihar Weather:  बिहार में उमस और गर्मी से लोग त्रस्त हैं. मॉनसूनी बारिस कम होने से किसान भी त्राहिमाम कर रहे है. 15 सितम्बर के बाद मॉनसून लौटने लगता है. ऐसे में एक बार फिर उम्मीद है कि मॉनसून जाते जाते बिहार को पानी से तर करेगा. मानसून अपने आखिरी पड़ाव पर है.पटना में मंगलवार का मौसम उमस भरा रहा. भीषण गर्मी के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

 मौसम विभाग के अनुसार  पश्चिम मध्य और उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के पास एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है. अगले दो दिनों में इसके बंगाल के तटीय इलाकों में पहुंचने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार 12 सितंबर से 14 सितंबर तक दक्षिण और उत्तर बिहार के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है.

NIHER

वहीं 

मौसम विभाग के अनुसार आज यानी बुधवार को समस्तीपुर, बेगूसराय मुजफ्फरपुर के साथ पटना में भी हल्की बारिश की संभावना है. 

Nsmch

मौसम विभाग के अनुसार 12 सितंबर से 14 सितंबर तक बिहार के अनेक जिलों में  भारी बारिश का अनुमान है. विभाग के अनुसार लौटता मॉनसून जाते जाते बिहार को भींगा जाएगा.