bihar weather: बिहार में औंधे मुंह गिरा लौटता हुआ मॉनसून, और रुला...

bihar weather: बिहार में औंधे मुंह गिरा लौटता हुआ मॉनसून, और

Bihar Weather: बिहार में पिछले दिनों हुए रिमझिम बारिश से मौसम सुहाना हो गया था. लेकिन अब मॉनसून कमजोर पड़ गया है. जिससे आज से पटना समेत पूरे राज्य में मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम और न्यूनतम तापमान बढ़ने से लोगों को गर्मी का एहसास हो सकता है. विभाग का क कहना है कि कई इलाकों में मौसम बेहद शुष्क रहेगा.

मौसम विभाग के अनुसार  देहरादून, पूर्वोत्तर छत्तीसगढ़ और उससे सटे झारखंड से होते हुए बंगाल की खाड़ी में मॉनसून टर्फ जा रही है.  इससे सूबे पर कोई कास असर नहीं पड़ने वाला है. बारिश न के बराबर होगी. हालाकि मौसम विभाग के अनुसार पटना के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है. 

 आईएमडी के अनुसार आज यानी बुधवार को सीवान,गोपालगंज,छपरा,बेतिया, मोतिहारी,आरा, बक्सर, अरवल, भभुआ,औरंगाबाद, सासाराम में हल्के से मध्यम स्तर की बारिस हो सकती है. बिहार के किसी भी जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी नहीं की गई है. 

17 सितम्बर से मॉनसून की आधिकारी विदाई मानी जाती है. ऐसे में सूबे में मॉनसून का कमजोर पड़ जाना किसानों की चिंता तो बढ़ा हीं रहा है.


Editor's Picks